काइली जेनर के खिलाफ हुआ चोरी करने का मामला दर्ज
कंपनी ने दावा किया है कि उनका खुद का बॉर्न टू स्पार्कल कलेक्शन है लेकिन काइली उनके ही कलेक्शन के समान रंगों और पैकेजिंग के साथ इसी नाम से बॉर्न टू स्पार्कल आईशैडो की रेंज शुरू की है.

रियलिटी टेलीविजन स्टार और मेकअप प्रॉडक्स की निर्माता काइली जेनर पर एक मेकअप कंपनी ने चोरी का आरोप लगाया है. शिरी कॉस्मेटिक्स नामक कंपनी ने काइली और उनकी कंपनी काइली कॉस्मेटिक्स पर कथित तौर पर उनकी बॉर्न टू स्पार्कल मेकअप-लाइन को चोरी करने का आरोप लगाया है.
कंपनी ने दावा किया है कि उनका खुद का बॉर्न टू स्पार्कल कलेक्शन है लेकिन काइली उनके ही कलेक्शन के समान रंगों और पैकेजिंग के साथ इसी नाम से बॉर्न टू स्पार्कल आईशैडो की रेंज शुरू की है.
View this post on Instagram
काइली के जन्मदिन के कलेक्शन में लिप ग्लॉस, लिपस्टिक, लिप लाइनर और आंखों पर लगाने वाला ग्लिटर शामिल है जिसे उन्होंने छह अगस्त को लॉन्च किया था. बॉर्न टू स्पार्कल आईशैडो भी इसी का हिस्सा है. कंपनी ने कहा कि उन्होंने 30 अगस्त को ट्रेडमार्क का आवेदन दिया था इसलिए यह साबित करना मुश्किल है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहने वाली काइली आए दिन अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. बता दें काइली 20 साल की उम्र में मां बन चुकी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























