Bigg Boss 17: मनारा चोपड़ा ने खानजादी के कैरेक्टर की उड़ाई धज्जियां, बोलीं- 'इसे अफेयर करने की आदत है'
BB17: बिग बॉस 17 में मनारा और खानजादी के बीच में कैटफाइट देखने को मिल रही है. दोनों एक दूसरे पर खूब वार कर रही हैं, इस बीच मनारा ने खानजादी को कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

Bigg Boss Season 17: टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 में इन दिनों कैट फाइट देखने को मिल रही है. ये कैट फाइट शो की कंटेस्टेंट्स मनारा चोपड़ा और खानजादी के बीच चल रही है. जहां दोनों कभी दोस्त बन जाती हैं तो कभी एक दूसरे से लड़ती झगड़ती नजर आती है. इस हफ्ते दोनों के बीच काफी विवाद देखने को मिला है. इस बीच मनारा ने खानजादी के लिए कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
मनारा ने खानजादी के कहा कैरेक्टरलेस
दरअसल, जब से दोनों की दोस्ती पर ब्रेक लगा है तभी से मनारा खानजादी पर ताने कसती नजर आ रही है. लेकिन इस बार उन्होंने हद ही पार कर दी है. मनारा ने सीधा खानजादी के कैरेक्टर पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. मनारा ने अंकिता लोखंडे संग हुई बातचीत में खानजादी को कैरेक्टरलेस कह दिया है. हुआ यूं कि, मनारा गार्डन एरिया में लेटी रो रही होती हैं, उन्हें ऐसा देख अंकिता उनके पास आती हैं और उन्हें हग कर चुप कराती है.
जिसके वे मनारा को पूछती हैं कि क्या हुआ, फिर मनारा अंकिता से बिना खानजादी का नाम लिए कहती हैं कि कुछ लोग कैसे फेक रिलेशनशिप बना लेते हैं, कैरेक्टरलैस होते हैं. ये सुन अंकिता उन्हें रोकती हैं और कहती हैं कि ऐसा नहीं कहते हैं.
अनुराग डोबाल से भी कर चुकी हैं खानजादी की बुराई
सिर्फ अंकिता ही नहीं मनारा अनुराग डोबाल के साथ बातचीत में भी खानजादी के कैरेक्टर को लेकर बात करती हैं. वे अनुराग से कहती हैं कि, मुझे इसके बारे में बाहर की दुनिया के बारे में एक ऐसी बात पता चली है जो मैं अभी नही बताउंगी. जिस पर अनुराग कहते हैं कि कौन सी बात कॉन्टेक्स्ट तो बता. इस पर मनारा कहती हैं कि हां, जो ये अफेयर चला रही है इसके लिए बाहर ये सब बहुत नॉर्मल बात है. अब इन दोनों की ये बात सुन सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़क गए हैं और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Tiger 3: कतर और ओमान में Salman Khan के फैंस को लगा झटका, बैन हुई 'भाईजान' की 'टाइगर 3'! ये है वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























