BB OTT 2: पलक पुरसवानी बिग बॉस हाउस में करेंगी कमबैक? एक्ट्रेस ने दिया हिंट, बोलीं- 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त'
BB OTT 2: पलक पुरसवानी पिछले वीकेंड पर बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हो गई थीं. वहीं एक्ट्रेस ने अब मीडिया से बात करते हुए बिग बॉस हाउस के अपने सफर को अमेजिंग बताया. साथ ही कहा कि पिक्चर अभी बाकी है.

Palak Purswani On Eviction BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 से हाल ही में पलक पुरसवानी बाहर हो गईं थीं. कंटेस्टेंट पीछले वीकेंड पर एलिमिनेट हुई थीं. वहीं बिग बॉस हाउस से बाहर आन के बाद एक्ट्रेस अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ चिल करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की और बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में रहने का अपना एक्सपीरिंयस भी शेयर किया. साथ ही कुछ ऐसा हिंट दिया जिससे लग रहा है कि वो शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर कमबैक कर सकती हैं.
बिग बॉस में जाकर पलक पुरसवानी का सपना हुआ सच
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पलक पुरसवानी ने कहा, “यह एक शानदार एक्सपीरियंस था. ये कई सालों का सपना था, जो आखिरकार पूरा हो गया. मेरी एंट्री काफी धमाकेदार थी और मुझे इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. सलमान खान ने मुझे अच्छे से गाइड किया. घर अमेजिंग था.”
View this post on Instagram
पलक को फुकरा इंसान लगते हैं घर में सबसे रियल
जब पलक से पूछा गया कि उनका सबसे ज्यादा जुड़ाव किसके साथ है, तो पलक ने कहा, “शुरू से ही मेरा रिश्ता अभिषेक मल्हान के साथ रहा है. फुकरा इंसान, बहुत सही खेल रहा है वो.वह बहुत रियल है. मैं उनसे काफी जुड़ाव महसूस कर सकी. मैं हर तरह से उनका सपोर्ट कर रही हूं.”पलक अपनी एक्स बेस्ट फ्रेंड जिया शंकर के साथ फिर से जुड़कर भी खुश थी, जिसके साथ उसका मनमुटाव हो गया था. इस बारे में उन्होंने कहा, ''मेरी एक्स बेस्ट फ्रेंड जिया शंकर वहां मौजूद थीं. हम फिर से दोस्त बन गये. हम बात नहीं कर पा रहे थे लेकिन इस प्लेटफॉर्म के जरिए मुझे उनसे बात करने का मौका मिला.'
क्या शो में दोबारा वापस जाएंगी पलक?
वहीं जब पलक से पूछा गया कि क्या वह अपने एलिमिनेशन से परेशान हैं तो उन्होंने काफी सस्पेंस के साथ रिएक्ट किया उन्होंने कहा, ''पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. थोड़ा पेशेंस रखें. ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानती. मेरे पास कोई गेम प्लान नहीं था. मेरी जर्नी अमेजिंग थी. ”
ये भी पढ़ें : Bigg Boss OTT 2: एक क्लिक से शो को कंट्रोल कर सकते हैं दर्शक, सलमान खान बोले 'जनता है असली बॉस'
.”
Source: IOCL





















