Bigg Boss Kannada 10 Winner: कार्तिक महेश ने जीता 'बिग बॉस कन्नड़ 10' का खिताब, ट्रॉफी, कार के साथ घर ले गए इतनी प्राइज मनी
Karthik Mahesh: बिग बॉस कन्नड़ सीजन 10 के ग्रैंड फिनाले में कार्तिक महेश विजेता बने. पूरे सीजन में उन्होंने काफी फेम कमाया है, विनर के रूप में देख उन्हें उनके फैंस बहुत खुश हैं.

Bigg Boss Kannada 10 Winner: 'बिग बॉस कन्नड़ 10' के विजेता कार्तिक महेश बन गए हैं. कार्तिक महेश ने सबसे अधिक वोटों के साथ बीबी कन्नड़ 10 की ट्रॉफी जीत ली. विनर के रूप में देख उन्हें उनके फैंस बहुत खुश हैं.
कार्तिक महेश ने जीता 'बिग बॉस कन्नड़ 10' का खिताब
एक तरफ जहां 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी बने, वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस कन्नड़ 10' के कार्तिक महेश विनर बने, वहीं सोशल मीडिया पर दोनों के चाहने वाले जीत का जश्न मना रहे हैं.
View this post on Instagram
'बिग बॉस कन्नड़ 10' जैसे-जैसे आगे बढ़ा, वरथुर संतोष और विनय गौड़ा बाहर हो गए, घर में टॉप 3 में कार्तिक, संगीता और प्रताप थे. होस्ट किच्चा सुदीप ने इसके बाद घर में एंट्री ली और उनके साथ कॉफी शेयर की और बातचीत की और फिर तीन फाइनलिस्टों को फिनाले स्टेज तक ले गए.
ट्रॉफी, कार के साथ कार्तिक घर ले गए इतनी प्राइज मनी
इसके बाद किच्चा ने संगीता श्रृंगेरी को दूसरे रनर-अप के रूप में ऐलान किया, जिससे कार्तिक और ड्रोन प्रताप टॉप 2 बन गए. इसके बाद किच्चा ने कार्तिक और प्रताप का हाथ पकड़ रखा था. फिर किच्चा ने कार्तिक का हाथ उठाते हुए उन्हें विनर के घोषित कर दिया. इसी के साथ कार्तिक ने 50 लाख और एक मारुति ब्रेजा कार जीती.
कार्तिक को फिल्म 'डोलू' से मिली खास पहचान
बता दें कि कार्तिक महेश को पहले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'डोलू' में अपनी भूमिका के लिए पहचान मिली थी और उन्होंने कई सीरियल्स में भी काम किया था. इसके अलावा कार्तिक ने हर चुनौती का डटकर सामना किया. उनके गेमप्ले, दोस्ती ने सभी का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित किया. पूरे सीजन में कार्तिक दो बार हाउस कैप्टन बने.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















