एक्सप्लोरर
बिग बॉस कंटेस्टेंट सोमी खान का अकाउंट हुआ हैक, बहन सबा ने फैंस को किया इंफॉर्म

ऐसा लगता है कि फिल्म और टेलीविजन हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करना कुछ हैकर्स की जिंदगी का शगल बन गया है! हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रहीं सोमी खान का अकाउंट भी इन हैकर्स की तरफ से हैक कर लिया गया था. सोमी का अकाउंट शनिवार रात एक शख्स ने हैक कर लिया था. उस शख्स ने उनकी सभी तस्वीरों को हटा दिया, जिसे उन्होंने पहले पोस्ट किया था. सोमी इस घटना से हैरान थीं और शिकायत दर्ज करने की योजना बना रही थीं. इस बारे में बयान देते हुए उन्होंने एक प्रमुख पब्लिशर से कहा, ''मुझे शनिवार रात को इसके बारे में पता चला. मैं साइबर सेल विभाग में शिकायत दर्ज करा रही हूं वे इस अकाउंट ठीक करने की पूरी कोशिश करेंगे.'' बिग बॉस 12 का हिस्सा रहीं सोमी की बहन सबा खान अपने सोशल मीडिया जरिए बहन के अकाउंट हैक हो जाने की खबर अपने चाहनेवालों को दिया. उन्होंने लिखा, "आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि सोमी खान का इंस्टाग्राम हैक हो गया है. यदि कोई व्यक्ति किसी गलत तरह की सूचना या समाचार को उस अकाउंट को हैक कर अकाउंट के माध्यम से फैला रहा है तो कृपया हमें बताए."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























