क्या शहनाज गिल के भाई शाहबाज की बिग बॉस 19 में हुई एंट्री? सलमान खान ने बताया सच
Bigg Boss 19: इस साल बिग बॉस मेकर्स ने ऑडिएंस के हाथ में पावर दी है जिसके मुताबिक वो ये तय करेंगे कि बिग बॉस हाउस में किसकी एंट्री होगी. अब देखना दिलचस्प होगा शहबाज गिल की एंट्री होगी या नहीं?

अब फैंस के फेवरेट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. इस शो का प्रीमियर 24 अगस्त से शुरू होगा. बिग बॉस 19 को लेकर मेकर्स आए दिन नए अपडेट जारी कर रहे हैं. हालिया अपडेट के मुताबिक इस बार दर्शक अपने किसी एक फेवरेट सेलिब्रिटी को बिग बॉस हाउस का हिस्सा बना सकते हैं. अब ऐसे में क्या बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल के भाई शहबाज गिल इस शो का हिस्सा बनेंगे?
शहबाज गिल की होगी एंट्री?
हाल ही में बिग बॉस 19 के मेकर्स ने कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया प्रोमो शेयर किया. इस वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान ने नया अपडेट दिया कि अब फैंस का फैसला नाम का नया सेगमेंट शुरू होगा जो कि इस शो के लिए गेम चेंजर बनेगा. वीडियो में भाईजान कहते हैं, 'इस बार बिग बॉस के घर में गेम बदलने वाला है. इस बार बिग बॉस के घर में जाने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक कंटेस्टेंट को आप चुनेंगे.'
इसका सीधा मतलब ये बनता है कि अब दर्शक जीओ हॉटस्टार पर वोटिंग के जरिए अपने फेवरेट स्टार को शो का हिस्सा बना सकते हैं. मेकर्स ने प्रोमो जारी कर 2 सेलेब्स का नाम ऑफिशियल किया है. इसमें फेमस यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहनाज गिल के भाई शहबाज गिल का नाम शामिल है.
दोनों के लिए वोटिंग लाइन जीओ हॉटस्टार पर शुरू हो गई है और ये 21 अगस्त रात 11:59 मिनट तक खुली रहेगी. आप वहां अपना कीमती वोट डालकर अपने फेवरेट सेलेब को विजेता बना सकते हैं. जो भी 'फैंस का फैसला' के विनर होंगे उनका नाम शो के ग्रैंड प्रीमियर में रिवील किया जाएगा.
View this post on Instagram
'पूरे सीजन का तड़का बन जाऊंगा...'
इस यूनिक सेगमेंट पर बात करते हुए शहबाज ने शो का हिस्सा बनने की एक्साइटमेंट जाहिर की है. उनका कहना है वो काफी टाइम से शो का हिस्सा रहे लेकिन दूर से. कभी उन्होंने अपनी बहन को चियर किया तो कभी बतौर गेस्ट इस शो का हिस्सा बने लेकिन अब वो अपनी एंट्री को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. अब फैंस के फेवरेट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. इस शो का प्रीमियर 24 अगस्त से शुरू होगा. बिग बॉस 19 को लेकर.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ एक सेलिब्रिटी सिबलिंग नहीं हूं, मुझे हमेशा से कम आंका गया और अनदेखा किया गया है. मैं यहां सुरक्षित खेलने या सबका सबसे अच्छा दोस्त बनने के लिए नहीं हूं . सबसे अच्छी बात यह है कि दर्शक तय करते हैं कि मैं अंदर भी आता हूं या नहीं. मैं वादा करता हूं कि इस सीजन को इतना ही मनोरंजक बनाऊंगा जितना कि शहनाज का सीजन था.अगर आप इस सीजन एंटरटेनमेंट चाहते हैं तो शहबाज को वोट दें'.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















