Bigg Boss 19 New Promo: नेशनल टीवी पर एक बार फिर से सलमान खान करवाएंगे शादी? ये है सबूत
बिग बॉस 19 का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. क्योंकि वीकेंड का वार है और सलमान खान मजेदार होस्टिंग करते हुए दिखने वाले हैं. वहीं एक रोमांटिक मोमेंट भी देखने को मिलेगा.

बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है. इस शनिवार बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार होने वाला है, जिसमें सलमान खान एक बार फिर से किसी को डांट लगाते तो किसी की तारीफ करते नजर आएँगे. इतना ही नहीं इस एपिसोड में रोमांस भी देखने को मिलने वाला है, जिसे देख दर्शकों की धड़कनें बढ़नी तय है.
लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि मृदुल और नतालिया अपने शानदार डांस मूव्स से सलमान खान का एंटरटेनमेंट करते हैं. दोनों के रोमांटिक डांस और क्यूट केमिस्ट्री को देख सलमान खान स्माइल किए बना नहीं रह पाए. इतना ही नहीं बल्कि घर के बाकी सभी कंटेस्टेंट्स ने भी इनकी जमकर तारीफ की और तालियां बजाते दिखे.
नतालिया ने मृदुल को कहा जान
सलमान खान डांस के बाद नतालिया से मस्ती भरे अंदाज में पूछते हैं कि उन्हें मृदुल कैसे लगते हैं. नतालिया इस पर हंसते हुए कहती हैं,'मृदुल मेरी जान है'. नतालिया के इस जवाब को सुन सिर्फ घरवाले ही नहीं बल्कि सलमान खान भी खूब हंसते हैं.
View this post on Instagram
मृदुल ने बोला आई लव यू
इतना ही नहीं बल्कि डांस के बाद मृदुल से सलमान ने घुटनों के बल बैठकर कुछ कहने को कहा, जिसे सुन नतालिया हंसने लगीं. उसके बाद नतालिया से सलमान कहते हैं कि आप सबसे बताइए कि मृदुल ने आपसे क्या कहा है. तब नतालिया कहती हैं कि उसने पॉलिश भाषा में आई लव यू बोला है, जिसे सुनकर मृदुल ब्लश करने लगते हैं और बाकी घर के लोग हैरान रह जाते हैं.
इस प्रोमो को खूब पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने तो ये भी कयास लगाया शुरू कर दिया है कि कहीं सालों बाद एक बार फिर से सलमान खान बिग बॉस के घर में शादी करवाते नजर आ सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















