Bigg Boss 19 Winner Highlights: बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना, 50 लाख की प्राइज मनी के साथ ट्रॉफी की अपने नाम
Bigg Boss 19 Finale Winner Highlights: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की धमाकेदार शुरुआत हुई. इस ग्रैंड फिनाले में कई बड़े-बड़े सेलेब्स भी नजर आए. इस बार गौरव खन्ना के नाम ट्रॉफी हुई.
LIVE

Background
बिग बॉस 19 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले हैं. शो सलमान खान ने होस्ट किया. बिग बॉस 19 को फैंस ने बहुत प्यार दिया. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप 10 में रहा. शो में लड़ाई-झगड़े के साथ-साथ दोस्ती भी देखने को मिली. बिग बॉस 19 की जर्नी रोलरकोस्टर राइड की तरह थी.
बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और फराहाना भट्ट हैं. सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी फैंस को दिखाई. एक तरफ तान्या मित्तल ने अपनी गप्पबाजी से काफी कंटेंट दिया तो गौरव खन्ना ने अपनी शांत और दीमाग वाली पर्सनैलिटी से पूरे घर पर राज किया. वहीं फरहाना भट्ट का तुनकमिजाज और प्रणीत का कॉमेडी अंदाज काफी पसंद किया गया. वहीं अमाल मलिक को भी फैंस ने बहुत पसंद किया था.
शो में अशनूर कौर भी अच्छा परफॉर्म कर रही थीं. फैंस उन्हें टॉप 3 में देख रहे थे. लेकिन एक इंसीडेंट की वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. दरअसल, एक टास्क में अशनूर तान्या मित्तल पर लकड़ी का फट्टा फेंकती दिख रही हैं. इसी कारण से सलमान खान ने अशनूर को घर से बाहर कर दिया था. अशनूर का कहना था कि उन्होंने ये जानकर नहीं किया था. लेकिन बिग बॉस के रूल्स टूटने की वजह से उन्हें बाहर किया गया.
बिग बॉस 19 24 अगस्त से शुरू हुआ था. शो की टैग लाइन थी बिग बॉस: इस बार चलेगी घरवालों की सरकार. शो में 18 कंटेस्टेंट्स नजर आए थे. शो की ट्रॉफी भी फैंस को दिखा दी गई है. रिपोर्ट्स हैं कि इस बार विनर को 50 लाख रुपये की प्राइजमनी मिलेगी.
बिग बॉस 19 के फिनाले में स्पेशल गेस्ट
बिग बॉस 19 का फिनाले काफी ग्रैंड होने वाला है. शो में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचेंगे. दोनों अपनी फिल्म तू मेरी मैं तेरी मैं तेरा तू मेरी को प्रमोट करेंगे.
Bigg Boss 19 Finale Live: गौरव खन्ना के सिर सजा विनर का ताज, फरहान हुईं रेस से बाहर
बिग बॉस 19 के विनर का ताज गौरव खन्ना के सिर सजा. उन्हें 50 लाख रुपये की प्राइज मनी और ट्रॉफी मिली. फरहाना भट्ट रनरअप रहीं.
Bigg Boss 19 Finale Live: टॉप 2 में जगह नहीं बना पाए प्रणीत मोरे, हो गए बाहर
टॉप 2 में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट ही बचे हैं. अब प्रणीत बाहर हो चुके हैं. अब देखना ये होगा कि कौन विनर की ट्रॉफी अपने नाम करता है.
Source: IOCL























