Bigg Boss 19 की अशनूर कौर के पास है कितनी संपत्ति, जानें एजुकेशन से लेकर फैमिली डिटेल्स तक
अशनूर कौर इन दिनों बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं. अशनूर अभी महज 21 साल की हैं, उन्होंने 5 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी. सोशल मीडिया पर भी इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

सलमान खान के शो बिग बॉस ने नए सीजन के साथ टीवी और ओटीटी पर वापसी कर ली है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच अभी से ही खूब लड़ाईयां देखने को मिल रही है. इस सीजन की सबसे छोटी कंटेस्टेंट अशनूर कौर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उनकी नेटवर्थ से लेकर एजुकेशन तक...
अशनूर कौर ने अपने करियर की शुरुआत 5 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. लेकिन, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ये रिश्ता क्या कहलाता है में छोटी नायरा की भूमिका निभाकर मिली. इसके अलावा एक्ट्रेस बालिका वधू और पटियाला बेब्स जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
कितनी पढ़ी-लिखी हैं अशनूर कौर?
एक्टिंग के साथ-साथ अशनूर ने अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दिया दिया. एक्ट्रेस ने अपनी स्कूली पढ़ाई Ryan International School से की. एक्ट्रेस ने 10वीं में 93 प्रतिशत अंक 12वीं में 94 प्रतिशत अंक हासिल किया था. एक्ट्रेस ने जय हिंद कॉलेज से बैचलर ऑफ मास मीडिया का कोर्स किया.
View this post on Instagram
अशनूर कौर की फैमिली
अशनूर कौर का जन्म 3 मई 2004 को नई दिल्ली में हुआ था. एक्ट्रेस के पिता का नाम गुरमीत सिंह हैं जो एक बिजनेसमैन हैं. उनकी मां का नाम अवनीत कौर है, जो एक स्कूल टीचर हैं. अशनूर का परिवार उनकी पढ़ाई और करियर को लेकर काफी सपोर्टिव रहा है.
जानें अशनूर कौर की नेटवर्थ
फिल्मीबीट इंग्लिश के अनुसार अशनूर कौर की नेटवर्थ 7-10 करोड़ रुपए के आस-पास है. एक्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस ब्रांड प्रमोशन के जरिए मोटी कमाई करती हैं. Herzindagi.Com के अनुसार एक्ट्रेस हर महीने 5 लाख रुपए की कमाई करती हैं. वहीं, अशनूर साल में 80 लाख रुपए की कमाई करती हैं.
View this post on Instagram
19 की उम्र में खरीदा घर
अशनूर कौर ने महज 19 साल की उम्र में मुंबई में 3.5 बीचके घर खरीदा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर गृह प्रवेश की तस्वीरें भी शेयर की थीं. अपने 18वें जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने BMW X3 कार खरीदी थी, जिसकी कीमत 45 लाख रुपए बताई गई थी. उनकी फैमिली के पास mERcedes-Benz GLE-Class और BMW 3 Series कार भी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















