Bigg Boss 19 में होगी 'अनुपमा' के इस लाडले की एंट्री, अपने स्वैग से बनाएगा सबको दीवाना
Bigg Boss 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' का जल्द ही छोटे पर्दे पर आगाज होने वाला है. ऐसे में आए दिन शो से जुड़े नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. अभी तक कंटेस्टेंट्स की कई लिस्ट सामने आ चुकी है.

'बिग बॉस' नए सीजन के साथ जल्द ही टीवी पर दस्तक देने जा रहा है. 24 अगस्त से दर्शक इस शो को कलर्स चैनल के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी देख पाएंगे. शो को लेकर हर दिन एक नई खबर सामने आ रही है. एक बार फिर 'बिग बॉस 19' को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
रिपोर्ट के अनुसार 'अनुपमा' फेम एक्टर को इस शो को लिए अप्रोच किया गया है. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अनुपमा का लाडला बेटा समर है. बिगे बॉस ताजा खबर के अनुसार 'बिग बॉस 19' में पारस कलनावत धमाकेदार एंट्री मारने वाले हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकर्स और पारस के बीच बातचीत चल रही है जो फिलहाल फाइनल स्टेज पर है.
बहुत कम कंटेस्टेंट हुए हैं फाइनल
रिपोर्ट के अनुसार 'बिग बॉस 19' के लिए बहुत ही कम कंटेस्टेंट फाइनल हुए हैं, ऐसे में मेकर्स अब भी कई सेलेब्स से बातचीत कर रहे हैं. आपको बता दें मेकर्स ने या पारस ने ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. रिपोर्ट की मानें तो इस बार शो में कई बदलाव किए गए हैं.
View this post on Instagram
पहले इस शो का रन टाइम 3 महीने का होता था. इस सीजन का रन टाइम 5 महीने का बताया जा रहा है. साथ ही ये भी खबर आ रही है कि शो को एक या दो नहीं बल्कि तीन सेलेब्स साथ मिलकर होस्ट करने वाले हैं. अभी शो की थीम राजनीती है, लेकिन इसे बाद में बदलकर एआई किया जाएगा.
ये सेलेब्स हो चुके हैं फाइनल
इसके अलावा 'एआई डॉल हबूबू' का नाम 'बिग बॉस 19' के लिए कंफर्म किया जा चुका है. फिलहाल खबर है कि पूरव झा, खुशी दुबे और अपूर्वा मखीजा इस सीजन के फाइनल कंटेस्टेंट हैं. वहीं, अगर पारस कलवात की बात करें तो वो इन दिनों 'परिणीति' शो में नजर आ रहे हैं. मालूम हो 'अनुपमा' छोड़ने के बाद उन्हें 'कुंडली भाग्य' में देखा गया था.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: राही का वायरल होगा ऐसा वीडियो, हो जाएगी बदनाम, अनुपमा को होगा फायदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























