'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी जीतते ही करणवीर मेहरा ने चुम दरांग संग किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो
Karan Veer Mehra Viral Video:‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा बन चुके हैं. वहीं शो जीतने के बाद एक्टर अपनी दोस्त चुम दरांग संग एक खास जगह पहुंचे. दोनों का वीडियो खासा वायरल हो रहा है.

Bigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra Video: सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) को बीती रात यानि 19 जनवरी को अपना विनर मिल चुका है. शो की ट्रॉफी एक्टर करणवीर मेहरा ने अपने नाम की है. जीत के बाद उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें से एक में वो चुम दरांग संग नजर आ रहे हैं. दोनों वीडियो में गाड़ी से उतरकर एक घर के अंदर जाते दिखे.
करणवीर मेहरा ने जीती ‘बिग बॉस 18’ ट्रॉफी
करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना को पछाड़कर ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी अपने नाम की है. उनकी जीत पर जहां एक्टर के फैंस और फैमिली जश्न मना रहे हैं. वहीं शो के कई एक्स कंटेस्टेंट करण के लिए ये कहते दिखे कि वो शो जीतने के लायक नहीं थे. इसी बीच करण और चुम का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शो के बाद चुम को घर छोड़ने पहुंचे करणवीर
इस वीडियो में चुम दरांग और करणवीर मेहरा एक गाड़ी से उतरते दिखाई दिए. इसके बाद दोनों एक घर के अंदर चले जाते हैं और कुछ ही पलों में चुम अंदर रह जाती हैं और करण वापिस लौटकर अपनी कार में बैठकर रवाना हो जाते हैं. दरअसल ये वीडियो चुम के घर का है. जहां पर शो खत्म होने के बाद करण आधी रात उन्हें ड्रॉप करने के लिए जाते हैं. चुम के लिए उनका ये क्यूट अंदाज और केयरिंग नेचर एक्टर के फैंस को खासा पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
इन कंटेस्टेंट ने बनाई थी फिनाले में जगह
बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में 6 लोगों ने अपनी जगह बनाई थी. इसमें करण के अलावा विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चुम दराह और ईशा सिंह का नाम शामिल है. वहीं शो की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने जीती और रनरअप विवियन डीसेना रहे.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























