आज भी Ankita Lokhande के टच में हैं Sushant Singh Rajput के पिता और बहनें, एक्ट्रेस की मां ने खुद किया शॉकिंग खुलासा
Ankita Lokhande Mother Revealed: अंकिता लोखंडे इन दिनों बिग बॉस 17 में नजर आ रही हैं. इस बीच उनकी मां वंदना लोखंडे ने उनके और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते को लेकर कुछ खुलासे किए हैं.

Ankita Lokhande Mother Revealed: बिग बॉस 17 में इस समय अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ही छाए हुए हैं. शो से लेकर बाहर तक दोनों के झगड़ों की चर्चा हो रही है. शो में कई बार अंकिता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र किया है. जो उनकी सास यानी विक्की की मां को पसंद नहीं आया है. इसके अलावा अंकिता खुद भी सुशांत का नाम लेने पर ट्रोल हो चुकी हैं. इस बीच एक्ट्रेस की मां वंदना लोखंडे में एक बड़ा खुलासा किया है.
अंकिता और सुशांत के रिश्ते को लेकर बोलीं एक्ट्रेस की मां
अंकिता की मां वंदना लोखंडे ने हाल ही में मीडिया को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अंकिता और सुशांत के रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन दोनों का रिश्ता बहुत गहरा था. जिसकी वो खुद गवाह हैं. वो सुशांत और अंकिता के साथ रह चुकी है.
वंदना लोखंडे ने कहा- 'मैं दोनों के साथ एक ही घर में रही हूं और 7 सालों से उसको जानती थी. अंकिता उसको बहुत प्यार करती थी. ऐसे में मूव ऑन करना इतना आसान नहीं था जितनी देखने में लगता है. अंकिता बहुत इमोशनल पर्सन है'.
View this post on Instagram
विक्की जैन की तारीफ में कही ये बात
इसके अलावा अंकिता की मां ने विक्की जैन की तारीफ करते हुए कहा कि- 'वो उस हमेशा अंकिता के साथ खड़ा रहा है. वो उस वक्त भी अंकिता के साथ था जब सुशांत की मौत के बाद वो बहुत टूट गई थी. वो उसके साथ हमेशा एक चट्टान की तरह खड़ा रहा है. मैं विक्की को बहुत अच्छे से जानती हूं और उसे अपना बेटा समझती हूं'.
आज भी अंकिता से बात करती है सुशांत की फैमिली
आगे अंकिता की मां वंदना लोखंडे ने सुशांत के बारे में बात करते हुए कहा- 'सुशांत बहुत अच्छा इंसान था और बहुत इंटेलिजेंट था. आज भी सुशांत की बहन श्वेता और रानी अंकिता से फोन पर बात करती हैं. उसे पापा केके सिंह भी कुछ दिनों में एक बार अंकिता को फोन करते हैं. सुशांत की फैमिली अंकिता को आज भी अपनी बेटी की तरह प्यार करती है'. अंकिता की मां ने कहा कि उनकी बेटी अपने रिश्तों को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























