Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' में पहुंचीं ये एक्स जोड़ी, जानिए- कैसे शुरू हुई थी Isha और Abhishek की लव स्टोरी? आखिर क्यों हुआ इनका ब्रेकअप
BB 17: 'बिग बॉस 17' में इस बार एक्स जोड़ी ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार भी पहुंचे हैं. दोनों कभी एक दूसरे से प्यार करते थे आखिर इनके ब्रेकअप की क्या वजह रही होगी, जानते हैं

Bigg Boss 17: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' ( Bigg Boss 17) का आगाज हो गया है. बीते दिन प्रीमियर नाइट में शो के होस्ट सलमान खान ने एक-एक कर सीजन 17 के कंटेस्टेंट के चेहरों से पर्दा उठा दिया. इसी के साथ दर्शकों को भी पता चल गया कि बिग बॉस 17 में इस बार कौन-कौन सेलिब्रिटी एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे. वहीं शो में उड़ारियां फेम स्टार्स ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार भी पहुंचे हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों एक्स कपल हैं. चलिए जानते हैं इनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई और इनका ब्रेकअप भक्यों हुआ.
कैसे शुरू हुई थी अभिषेक और ईशा की लव स्टोरी?
बिग 17 के कंटेस्टेंट्स ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार कभी रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों की उड़ारिया के सेट पर दोस्ती हुई थी और धीरे-धीरे इनकी दोस्ती मोहब्बत में तब्दील हो गई थी. हालांकि कुछ टाइम बाद ही इनका ब्रेकअप हो गया.
ईशा और अभिषेक के ब्रेकअप की क्या थी वजह
अभिषेक और ईशा के ब्रेकअप की वजह पॉजेसिवनेस थी. ईशा ने बिग बॉस की प्रीमियर नाइट पर सलमान खान के सामने इस बात का खुलासा किया कि अभिषेक उनके लिए काफी पजेसिवे थे. अगर वे अपने किसी को-स्टार से बात भी कर लेती थीं तो अभिषेक को लगता था कि वो उनका बॉयफ्रेंड है. वहीं अभिषेक ने भी माना था कि वे ईशा को लेकर पजेसिव थे. हालांकि अभिषेक ने भी ईशा पर कईं आरोप लगाए. इस दौरान ईशा ने अभिषेक पर फिजिकल वॉयलेंस का भी आरोप लगाया वहीं अभिषेक ने कहा कि ईसा ने उनके चेहरे पर नाखून मारे और उन्होंने जो किया अपने बचाव में किया. बिग बॉस के मंच पर ईशा ने ये भी कहा कि वे नहीं चाहती हैं कि अभिषेक उनकी लाइफ में दोबारा आएं. इस पर अभिषेक ने कहा कि वे भी नहीं चाहते हैं. इस एक्स कपल का झगड़ा देखकर सलमान खान भी काफी शॉक्ड रह गए थे.
View this post on Instagram
अब देखने वाली बात होगी कि सलमान खान के सामने बिग बॉस के मंच पर एक दूसरे पर भड़ास निकालने वाले एक्स कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार घर के अंदर एक दूसरे को कैसे बर्दाश्त कर पाते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























