Bigg Boss 17: शो में आते ही करण जौहर की इस कंटेस्टेंट से हुई जबरदस्त फाइट, गुस्साए फिल्ममेकर ने 'उड़ारिया' एक्टर की जमकर लगा दी क्लास
BB 17: बिग बॉस 17 के इस वीकेड के वार को सलमान खान के बजाय करण जौहर होस्ट करने वाले हैं. इस सीजन में करण जौहर पहली बार नजर आने वाले हैं. लेकिन आते ही कऱण की एक कंटेस्टेंट से भयंकर लड़ाई हो गई है.

Bigg Boss 17 Promo: पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 17 बढ़ते दिन के साथ और भी मजेदार होता जा रहा है. साथ ही शो में हर हफ्ते कोई न कोई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इस वीकेंड के वार में भी बदलाव किया गया है. इस बार वीकेंड को सलमान खान नहीं बल्कि फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करने वाले हैं. लेकिन पहले वीकेंड के वार में ही करण और अभिषेक के बीच तीखी बहस होती नजर आएगी.
इसकी झलक सामने आए शो के प्रोमो में देखने को मिली है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि,अभिषेक कुमार कैमरे के सामने जोर-जोर से चिल्लाते नजर आ रहे हैं. उनका गु्स्सा इतना हाई है कि उन्होंने माइक भी उतार कर फेंक दिया है. इसके बाद वो बेड पर बैठे अपने गुस्से को चीख के साथ निकालते नजर आ रहे हैं. बाकी लोग अभिषेक को संभालते भी दिख रहे हैं.
प्रोमो वीडियो में आगे करण जौहर कहते सुनाई दे रहे हैं कि, आपने इस घर में हर बार लाइन क्रॉस की है. जिस तरह के आपके रिएक्शन थे ये कोई नॉर्मल रिएक्शन नहीं हैं. इसके बाद अभिषेक सबके साथ बैठे कह रहे हैं कि- 'सर आप बात कहां से कहां लेकर जा रहे हो'. ये सुन करण का पारा हाई हो गया है. वे कह रह हैं कि- "मैं कहां से कहां ले जा रहा हूं. आपका क्या अधिकार है कि आप मुझे बताओगे कि मैं कब बात करूं और कब चुप हो जाऊं". 'अब प्रोमो में ये तो पता नहीं लगा है कि आखिर अभिषेक कुमार को इतना गुस्सा किस बात से आया है.
View this post on Instagram
बता दें कि, सिर्फ अभिषेक कुमार ही नहीं बल्कि इस वीकेंड के वार करण जौहर कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं. इस लिस्ट मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे का नाम शामिल है. करण इस बार वीकेंड के वार में धमाल ही मचा देंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















