'बिग बॉस' से बाहर निकलते ही प्रियंका-निक ने दी मन्नारा चोपड़ा को ये टिप्स, बहन और जीजू से मांगा ये खास तोहफा
Mannara Talks About Priyaka Chopra: मन्नारा चोपड़ा ने बताया कि बिग बॉस से बाहर निकले के बाद उन्होंने प्रियंका और निक से दो घंटे तक बातें की. उन्होंने बताया कि उनकी बहन और जीजू ने कई टिप्स भी दिए.

Mannara Talks About Priyaka Chopra: 'बिग बॉस सीजन 17' की सेकेंड रनर अप रहीं मन्नारा चोपड़ा की जर्नी आसान नहीं थी. घर के अंदर भले ही उन्हें किसी का सपोर्ट नहीं मिला, लेकिन बाहर उनकी फैमिली का उन्हें फुल सपोर्ट रहा. जी हां, प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी बहन को खूब चीयर किया. वहीं अब मन्नारा ने बताया कि उनकी प्रियंका और जीजू निक जोनस से ढेर सारी बातें हुईं.
हाल ही में पैपराजी संग बातचीत के दौरान मन्नारा ने कहा कि 'घर के बाहर आने के बाद मैंने मिमी दीदी और जीजू से दो घंटे तक कॉल पर बातें की. मिमी दीदी ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया पर तेरे नाम के ही टैग्स आते जा रहे थे. ये शो अमेरिका में टेलीकास्ट नहीं हो रहा था, लेकिन मुझे तेरी जर्नी अच्छे से पता है.'
'बिग बॉस' से बाहर निकलते ही प्रियंका-निक ने दी मन्नारा चोपड़ा को ये टिप्स
मन्नारा ने आगे कहा कि 'दीदी ने मुझे सबसे पहले अपना गला ठीक करने के लिए कहा क्योंकि घर के अंदर इतना बात करना पड़ता था. उन्होंने मुझे कई सारे टिप्स भी दिए. वह काफी खुश हैं. उन्होंनें कहा कि मुझे तुमपर गर्व है कि तुमने गेम के लिए अपने परिवार का नाम इस्तेमाल नहीं किया. तुमने हमेशा ही सबसे यही बोला कि मेरे बारे में बात करो. फिर मैंने उनसे कहा कि हां, मुझे थोड़ा अजीब लग रहा था कि घर के अंदर फैमिली के बारे में क्यों बात करनी है.'
View this post on Instagram
बहन और जीजू से मांगा ये खास तोहफा
मन्नारा ने आगे ये भी बताया कि उन्होंने अपनी बहन और जीजू से गिफ्ट्स भी मांगे. वे कहती हैं कि 'मिमी दीदी ने मुझसे पूछा कि क्या गिफ्ट चाहिए तुझे? हम तुझे पैसे भेज रहे हैं. लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया. मैंने कहा कि मुझे ढेर सारे कपड़े चाहिए. तो उन्होंने कहा ठीक है, हम तुझे कपड़े भेज देंगे. अब मैं अपने गिफ्ट का इंतजार कर रही हूं.'
वहीं जब मन्नारा ने पूछा गया कि 'बिग बॉस में जाने से पहले क्या उन्होंने प्रियंका चोपड़ा से बात की थी?' तो इसपर उन्होंने कहा कि 'नहीं. हमने कोई बात नहीं की थी. मैं अमेरिका में शूट कर रही थी और जब मैं इंडिया आई तो सीधा बिग बॉस में चली गई.'
परिणीति चोपड़ा ने अपरनी बहन को दी बधाई
मन्नारा ये भी बताया कि परिणीति चोपड़ा का उनके पास लंबा-चौड़ा मैसेज भी आया था. मन्नारा ने कहा कि 'उन्होंने ढेर सारी बधाई दी है. उसकी तो लाइफ की नई जर्नी है, इसलिए मैं भी उसे बधाई देना चाहती हूं.'
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: New OTT Release: बेहद रोमांचक होगा फरवरी का महीना, रिलीज होने जा रही हैं ये शानदार वेब सीरीज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















