'बस यही थी आखिरी रात', Bigg Boss 17 से बाहर आने के बाद Ankita Lokhande ने लिखी इमोशनल पोस्ट, तस्वीरें शेयर कर दिखाई अपनी जर्नी
Bigg Boss 17: बिग बॉस का सीजन 17 खत्म हो चुका है. वहीं इस शो में चौथे नंबर पर रहीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद अपने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट की है,

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. अंकिता ने ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और 'अर्चना' के रोल में अपने फैंस के दिलों में जगह बना ली थी. पिछले तीन महीनों से अंकिता सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अपने पति विक्की जैन संग सुर्खियां बटोर रही थी.
बीते रविवार को बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले हुआ था और अंकिता टॉप 4 फाइनलिस्ट बनकर एविक्ट हो गई थीं. जो फैंस अंकिता के विनर बनने की उम्मीद कर रहे थे उनके लिए अंकिता के चौथे नंबर पर आना बेहद शॉकिंग था. अंकिता भी अपने एविक्शन से थोड़ी निराश लग रही थीं वहीं अब एक्ट्रेस ने शो से बाहर आने के बाद सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी पहली पोस्ट की है और अपनी बिग बॉस की लॉन्ग जर्नी पर बात की.
बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद अंकिता लोखंडे की इमोशनल पोस्ट
अंकिता लोखंडे ने अपने आईजी हैंडल पर बीबी 17 की ग्रैंड फिनाले रात से कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं.पोस्ट में, अंकिता सलमान खान के साथ दो प्यारी तस्वीरों में पोज़ देते हुए नजर आ रही हैं. अंकिता ने सलमान की एक छोटी क्लिप भी शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा कि जब अंकिता बाहर हो गईं तो उन्हें भी झटका लगा, जबकि उन्हें लगा कि वह सीज़न की विजेता होंगी, और इसकी तुलना एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी से की.
सलमान ने यहां तक कहा कि उनके लिए अंकिता ही विनर हैं. इन पलों को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा "एक जर्नी जिसे हमेशा याद रखा जाएगा और संजोया जाएगा! आपके दयालु शब्दों के लिए. सलमान खान को थैंक्यू. मुझे यह मौका देने के लिए जियो सिनेमा, कलर्स टीवी एंडमोल को थैंक्यू"
View this post on Instagram
अंकिता ने अपनी एक और लेटेस्च पोस्ट में बिग बॉस 17 की जर्नी से कईं और तस्वीरें शेयर की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, " बस यही थी बिग बॉस की आखिरी रात.'
View this post on Instagram
विक्की जैन ने पत्नी अंकिता पर लुटाया प्यार
वहीं विक्की जैन ने अपने आईजी हैंडल पर अंकिता लोखंडे के साथ एक कोलैबोरेशन पोस्ट में बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले से उनकी कई तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए, विक्की ने अपनी पत्नी के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा और बताया कि कैसे उसने अपने परिवार के सदस्यों को प्राउड किया है. विक्की ने यह भी कहा कि उन्हें अंकिता पर गर्व है और उन्होंने अपनी वाइफ पर खूब प्यार बरसाया. विक्की ने अपने नोट मे लिखा, "अंकिता, तुमने जैनियों और लोखंडियों को प्राउड किया! चाहे जिस तरह से तुमने खेल खेला या जिस तरह से तुमने हार नहीं मानी, हर चीज़ में तुम बेस्ट थी और मुझे यकीन है कि सारे तुम्हारे सारे फैंस, दोस्तों, सब तुम्हारे लिए प्राउड फील कर रहे होंगे. ”
View this post on Instagram
बिग बॉस 17 के विनर बने हैं मुनव्वर फारूकी
बता दें कि बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी रहे. वहीं रनर पर अभिषेक कुमार और सेकंड रनर अप मन्नारा चोपड़ा रहीं जबकि अंकिता लोकंडे चौथे नबंर पर रहीं. मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस 17 की ट्रॉफी के साथ ही 50 लाख रुपये प्राइज मनी और एक चमचमाती कार मिली है.
ये भी पढ़ें: Amy Jackson ने Ed Westwick संग की सगाई, यूं बर्फीली वादियों के बीच बॉयफ्रेंड ने किया एक्ट्रेस को प्रपोज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























