Ankita Lokhande के साथ तलाक की खबरों पर अब Vicky Jain का आया रिएक्शन, बोले-'हमारा रिश्ता बहुत...'
Ankita-Vicky relationship: बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच काफी अनबन देखी गई. अब एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति ने अपने रिश्ते को लेकर बात की है.

Ankita-Vicky relationship: बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने खूब लाइमलइट बटोरी. अंकिता-विक्की के बीच बिग बॉस के घर में काफी लड़ाई-झगड़ा देखा गया. कपल के बीच छिड़ी तनातनी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. अब बिग बॉस का 17 वां सीजन खत्म होने के बाद विक्की जैन ने अंकिता से अपने रिश्ते को लेकर बात की है.
अंकिता ने बिग बॉस के घर में विक्की पर लगाए थे कई आरोप
अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस के घर के अंदर अपने पति विक्की जैन पर कई आरोप भी लगाए. अंकिता ने कई बार कहा कि विक्की घर में सभी को अटेंशन दे रहा है, केवल अपनी वाइफ को छोड़कर. कपल के बीच इस बात को लेकर कई बार झगड़ा हुआ. साथ ही अंकिता ने विक्की की मन्नारा चोपड़ा से दोस्ती को लेकर भी सवाल खड़े किए.
View this post on Instagram
विक्की की मां का अपनी बहू पर ताना
बिग बॉस के घर के अंदर विक्की जैन की मां भी आईं. विक्की की मां ने अपनी बहू अंकिता को लेकर कई खुलासे किए. विक्की की मां ने यहां तक कहा कि वो अपने बेटे की अंकिता से शादी कराने के पक्ष में नहीं थीं. विक्की की मां के लगाए इस तरह के आरोपों पर सलमान खान ने भी डांट लगाई.
तलाक की खबरों पर विक्की जैन का जवाब
वहीं अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद विक्की जैन ने ई-टाइम्स से बात करते हुए अपने और अंकिता के रिश्ते पर चर्चा की. विक्की ने कहा कि 'उनका और अंकिता का रिश्ता बहुत खूबसूरत है. हमारे रिश्ते में अपनी बात रखने की आजादी है, हम दोस्तों की तरह मजे करते हैं.' बिग बॉस के घर में जो हुआ, उस पर भी विक्की ने कहा कि 'हम घर के अंदर 17 अजनबी लोगों के साथ थे. ये सब उन परिस्थिति की वजह से था और ऐसा दोबारा नहीं होगा.'
अंकिता-विक्की का एक-दूजे पर भरोसा
अंकिता लोखंडे के पति ने बताया कि 'हम दोनों में से कोई भी एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहता. हम दोनों के बीच में सब कुछ ठीक है. अंकिता और मैं एक-दूसरे पर पूरा भरोसा करते हैं.'
ये भी पढ़ें: Anupamaa: अनुज कपाड़िया को खटक रहा अनुपमा-यशदीप का रिश्ता, सीरियल में आने वाला है ये बड़ा ट्विस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















