Bigg Boss 16 Eviction: 'बिग बॉस' से बाहर हुआ एक और कंटेस्टेंट, ट्रॉफी से सिर्फ दो कदम दूर रह गईं प्रियंका चाहर चौधरी
Bigg Boss 16 Shocking Eviction: 'बिग बॉस 16' से हाल ही में चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. शो से तीसरे कंटेस्टेंट को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Bigg Boss 16 Shocking Elimination: देश का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' के 16वें (Bigg Boss 16 ) सीजन का ग्रैंड फिनाले अब काफी करीब पहुंच गया है. पिछले चार महीने से चल रहे इस शो में यूं तो सभी कंटेस्टेंट ने अपना जी-जान लगा दिया लेकिन जीतता तो एक ही है. अभी इससे पहले हमने बताया था कि शो से शालीन और अर्चना बाहर हो गए हैं लेकिन अब खबर यह है कि शो से एक और शॉकिंग एलिमिनेशन हो गया है और वो नाम है प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) का. फैंस इस एलिमिनेशन से काफी हैरान हैं.
प्रियंका हुईं शो से बाहर
'बिग बॉस' (Bigg Boss Winner) के विनर के ऐलान की घड़ी जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट की छंटनी होती जा रही है. सबसे पहले आज शालीन भनोट (Shalin Bhanot) आउट हुए, फिर अर्चना गौतम (Archana Gautam) की बारी आई और अब प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) का भी नंबर आ गया है. जी हां, प्रिंयका को इस शो का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उनके इविक्शन ने लोगों को हैरान कर दिया है. फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे के प्रियंका आउट हो सकती है. इस इविक्शन के बाद शो को अब टॉप 2 कंटेस्टेंट मिल गए हैं, जिनके बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है.
View this post on Instagram
टॉप 2 के बीच कड़ी टक्कर
एमसी स्टेन (MC Stan) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) अब टॉप 2 कंटेस्टेंट बचे हैं और दोनो को फैंस का भरपूर प्यार मिला है. एक तरफ मशहूर रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) हैं, जिन्होंने अपने हुनर से यंग जनरेशन को अपना दीवाना बनाया हुआ है और अपने रैप सॉन्ग से लोगों के दिलों पर राज करते हैं और दूसरी तरफ शिव हैं जो एक बार पहले भी 'बिग बॉस' (Bigg Boss Trophy) की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं और वो भी 'बिग बॉस मराठी' का सीजन 2. इस शो को जीतने के बाद वो एक एक्टर बन गए और अब वो मराठी टेलीविजन जगत का एक जाना-माना नाम हैं.
यह भी पढ़ें- Kiara-Sidharth की शादी पर कमेंट करना Rakhi Sawant को पड़ा भारी, लोगों ने कहा- ‘ये उन दोनों के रिश्ते पर नजर लगाएगी’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























