Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में इस बार कंटेस्टेंट के लिए क्या रूल्स होंगे? सलमान खान ने कर दिया बड़ा खुलासा
Bigg Boss 16 New Rules: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें होस्ट सलमान खान शो के नए रूल्स का खुलासा करते नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss 16 Promo: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ नए सीजन के साथ जल्द ही छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो का 15 सीजन सुपरहिट रहा है और अब इसके 16वें सीजन को भी टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बनाए रखने के लिए मेकर्स नए रूल्स लेकर आए हैं. हाल ही में, शो का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें बताया गया है कि इस बार शो में क्या रूल्स होंगे.
बिग बॉस 16 का नया रूल
कलर्स टीवी ने बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का नया प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान शो के लिए शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं कि, हमेशा की तरह ये पहली बार है. यह बिग बॉस टाइम है. साथ ही वह यह भी बताते नजर आ रहे हैं कि, इस बार बीबी हाउस में आए कंटेस्टेंट के लिए क्या रूल होंगे. वह बताते हैं कि, इस बार रूल है ‘कोई रूल नहीं’. यानी इस बार के शो में कंटेस्टेंट के लिए अब कोई रूल नहीं होंगे. फैंस इस नए थीम और रूल्स के साथ आने वाले बिग बॉस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बिग बॉस 16 की थीम में हुआ बदलाव
हाल ही में, ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16 Promo) का पहला प्रोमो वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें सलमान खान बताते नजर आ रहे थे कि, 15 सालों तक बिग बॉस में कंटेस्टेंट ने खेला है, लेकिन इस बार खुद बिग बॉस गेम खेलेंगे. यही नहीं, वह बताते हैं ग्रेविटी से लेकर घोड़े की चाल और दिन में तारे दिखाने तक, कंटेस्टेंट्स के लिए इस बार का शो काफी मुश्किलों भरा होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस’ 1 से 8 अक्टूबर के बीच लॉन्च हो सकता है. अभी कंटेस्टेंट की लिस्ट में कंफर्म नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें-
‘सीरियल किलर’ बनना चाहते हैं ‘मैं हूं अपराजिता’ के Manav Gohil, बताई ये बड़ी वजह
Tejasswi Prakash का छलका दर्द, इस वजह से स्कूल में बुलाया जाता था ‘हैंगर’, बोलीं- मैं रोती थी...
Source: IOCL























