जानें, कब शुरू होगा सलमान खान का शो Bigg Boss 16, इन कंटेस्टेंट्स के नाम की है चर्चा
Salman Khan Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर टीवी रियल्टी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) को लेकर एक अपडेट सामने आई है.

Bigg Boss 16 Premiere Date: बिग बॉस (Bigg Boss) टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो है. इसकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शो की लोकप्रियता की एक बड़ी वजह ये भी है कि इसे बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करते हैं. पिछले कुछ समय से इसके 16वें सीजन (Bigg Boss 16) को लेकर लोगों के बीच काफी बज़ बना हुआ है. इसी बीच इस शो से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
इस दिन प्रीमियर होगा बिग बॉस
हाल ही में ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का प्रोमो सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस और भी उत्साहित हो गए हैं और सबके मन में बस एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर शो कब शुरू होगा? वहीं इसी बीच आई पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो लोगों का ये इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है. इस रिपोर्ट में सूत्र से मिली जानकारी के हवाले से लिखा गया है कि भाईजान का ये शो शनिवार 1 अक्टूबर को टीवी पर दस्तक देगा. आगे ये भी बताया गया है कि इसके प्रीमियर एपिसोड को दो भागों में बांटा जाएगा और दूसरा भाग 2 अक्टूबर को टेलिकास्ट होगा.
बहरहाल, ‘बिग बॉस 16’ को लेकर आधिकारिक रूप से अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं. हालांकि अगर ये शो 1 अक्टूबर से शुरू होता है तो सच में बिग बॉस और सलमान खान के फैंस के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है.
इन लोगों के नाम की है चर्चा
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में इस बार कौन-कौन से चेहरे देखने को मिलेंगे इस बार में भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन राज कुंद्रा, मुनव्वर फारुकी, कनिका मान, ट्विंकल कपूर, शिविन नारंग, विवियन डीसेना, अर्जुन बिजलानी और फरमानी नाज़ जैसे नामों की चर्चा जोरों-शोरों पर है. ऐसा माना जा रहा है कि ये सितारे इस बार सलमान खान (Salman Khan) के शो के कंटेस्टेंट बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























