Bigg Boss 16: निमृत कौर लॉ करने के बावजूद नहीं बता पाईं क्या है 'ओपन एंड शट केस', यूजर्स बोले- बेहद शर्मनाक, नकली वकील
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के शनिवार के एपिसोड में होस्ट सलमान खान को निमृत कौर वकील होने के बावजूद ओपन एंड शट केस के बारे में नहीं बता पाई थी. वहीं अब वह ट्रोल हो रही हैं.

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 टॉक ऑफ द टाउन बन चुका है. हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न शो को और ज्यादा एंटरटेनिंग बना रहे हैं. वहीं शनिवार के वार में सलमान खान अर्चना गौतम को तो गलत बताते ही हैं वहीं वे उन्हें उकसाने वाले शिव, निमृत टीना, शालीन और सुंबुल की भी क्लास लगाते हैं.
सलमान खान कहते हैं कि यह प्रवोकिंग का मामला है और इसमें किसी ऐसे को शामिल किया गया है जो शो में नहीं है. यह रूल्स के खिलाफ है. सलमान खान कहते हैं कि यह प्रवोकेशन का ओपन एंड शट केस है. वह कहते हैं कि अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के मामले में कूदने वाले कंटेंस्टेंट्स को व्यूअर्स 'चुगली गैंग' कह रहे हैं.
निमृत कौर नहीं बता पाईं ओपन एंड शट केस
इस दौरान क्वालिफाइड लॉयर निमृत कौर अहलूवालिया सलमान खान को ओपन एंड शट केस के बारे में कुछ नहीं बता पाती है ऐसा लगता है कि सलमान खान के सुंबुल तौकीर खान सहित दूसरे कंटेस्टेंट की क्लास लगाने पर उनका ब्रेन भी फ्रीज हो गया था. वह ये भी बताती हैं कि कैसे उन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी को शो में गाली दी थी. फैंस निमृत को इससे लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं.
View this post on Instagram
निमृत कौर अहलूवालिया हो रहीं ट्रोल
एक यूजर ने लिखा है, ‘निमृत ऐसी वकील हैं जो ओपन एंड शट केस के बारे में नही बता पाईं.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘पूरी तरह से शिव वर्सेज अर्चना फाइट को एंजॉय किया... वाह निमृत, शालिन एक वकील नहीं है लेकिन वह भी बता सकता है कि ओपन एन शट केस क्या होता है. शालिन कभी-कभी समझदारी की बात करते हैं, कभी-कभी नॉनसेंस और फेक पाथ.’ एक और ने निमृत का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “निमृत अगर वकील हैं तो मैं एक डॉक्टर हूं.’एक और यूजर ने कमेंट किया, “फुद्दू और निमृत नकली वकील. क्या पता डिग्री कहा से ली है. सस्तेपन की दुकान. चीनी का पराठा खा के प्रियंका को पोक करने चले थे. लेकिन बुरी तरह फेल रहे. ये है इनका अकेला योद्धा. और आंटी... केवल दूसरों को पोक करना ही गेम है.”
Nimrit is a lawyer who could not explain what a open and shut case is 🤣🤣#BiggBoss #BiggBoss16 #BB16
— RohannKummar (@KummarRohann) November 13, 2022
Absolutely enjoyed the whole shiv vs archana bit ..well put together 👌wow nimrit ,shalin not a lawyer but even he could explain what open n shut case is 😂 having said that but shalin only sometimes talks sense,other times nonsense or fake path🤪#BiggBoss16 #BiggBoss @BiggBoss
— ♥Ҡƕαƞ ƕαƞιfαƕ♥ (@BeingHoneyBun) November 13, 2022
Nimrit is a lawyer who could not explain what a open and shut case is 🤣🤣#BiggBoss #BiggBoss16 #BB16
— RohannKummar (@KummarRohann) November 13, 2022
एक और यूजर ने लिखा, “ निमृत एक वकील हैं (हंसते हुए इमोजी) वे जानते हैं कि वे पॉलिटिकल लोगों पर चर्चा नहीं कर सकते हैं, कॉन्ट्रेक्ट में सब मेंशन किया गया है लेकिन सब भूल गए फुटेज के चक्कर में. जरा सुंबुल और साजिद को देखें, एक जैसे एक्सप्रेशन शालीन सुंबुल साजिद बाहर पक्का मिलेंगे.”
#shivthakare ..fuddu and #nimrit the fake lawyer .kya pata degree kaha se Li hai...cheapness ki dukaan...chini ka paratha kha ke #priyanka ko poke karne chale the..but failed miserably...ye hai inka lone warrior .and aunty...only poke others is the game.
— SnehQ (@qsneh6) November 13, 2022
Nimrit is a lawyer 🤣🤣🤣 they know they can't discuss political people, contract mein sab mentioned h but sab bhoool gaye footage k chakkar mein.Just look at sumbul & sajid,same expression😝😝😝 shalin sumbul sajid bahar pakka milenge.
— Be your own hero (@Speaknospeech) November 13, 2022
पहले भी कंटेस्टेंट्स की एजुकेशनल डिग्री पर उठे सवाल
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी कंटेस्टें की एजुकेशनल डिग्री सवालों के घेरे में आई है. इसले पहले उमर रियाज की मेडिकल डिग्री की भी काफी चर्चा हुई थी. बता दें कि निमृत कौर अहलूवालिया ने पंजाब से कानून की पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें:-Karan Johar के बच्चों ने किया 'डिस्कोदीवाने' पर डांस, वायरल हो रहा ये मस्तीभरा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















