Bigg Boss 16 : हिंदी न बोलने पर निम्रत कौर और सौंदर्या को बिग बॉस ने लगाई क्लास, दी ये सजा
Bigg Boss 16: टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में निमृत कौर अहलूवालिया और सौंदर्या शर्मा को नेशनल टीवी पर कड़ी सजा मिली.

Bigg Boss 16 Promo: कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ पिछले सभी सीजन से अलग है. इस बार बिग बॉस काफी एक्टिव हैं और वह कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने में थोड़ी भी देरी नहीं कर रहे हैं. बिग बॉस के घर में नियमों का उल्लंघन करने पर कंटेस्टेंट की बेइज्जती की जा रही है और उन्हें सजा देकर सबक सिखाया जा रहा है. आने वाले एपिसोड में निम्रत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) बिग बॉस के हत्थे चढ़ने वाली हैं. उन्हें बिग बॉस कड़ी सजा देंगे.
दरअसल, निम्रत कौर अहलूवालिया और सौंदर्या शर्मा जब से बिग बॉस के घर में आई हैं, तब से उन्हें ज्यादा इंगलिश में ही बात करते हुए देखा गया है. बिग बॉस के घर में इंगलिश में बात करना सख्त मना है. हालांकि, दोनों फिर भी इस रूल को ब्रेक कर सिर्फ इंगलिश में बात करते हैं. उनकी इस हरकत पर अब बिग बॉस उन्हें सबक सिखाएंगे. कलर्स चैनल ने इसका प्रोमो शेयर किया.
निम्रत और सौंदर्या को मिली सजा
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि, बिग बॉस निम्रत और सौंदर्या को इंगलिश बोलने पर सजा सुनाते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस कहते हैं कि, वह भारत में पले-बड़े हैं और भारतीय भी हैं, लेकिन उन्हें हिंदी शो में आकर बोलने में शर्म आती है. इसलिए वह दोनों को सजा देंगे. इसके बाद निम्रत हिंदी में कहती हैं कि, उन्हें हिंदी नहीं आती है. इसके बाद उन्हें बिग बॉस से फिर फटकार मिलती है. आखिर में निम्रत और सौंदर्या को हाथ जोड़कर भारत से माफी मांगते हुए देखा जाता है. सोशल मीडिया पर बिग बॉस के द्वारा दी गई इस सजा को लेकर फैंस काफी खुश हैं.
View this post on Instagram
अब देखना होगा कि, दोनों इस सजा के बाद अब बिग बॉस के घर में इंगलिश में बात करती हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: माथे पर पट्टी बांध मिथुन चक्रवर्ती की तरह ‘डिस्को डांसर’ बने Abdu Rozik, वायरल हो रहा वीडियो
Source: IOCL





















