'सिर्फ मिलने के लिए बुलाते थे...' 19 साल की उम्र में जब बिग बॉस 16 फेम Sreejita De ने किया था कास्टिंग काउच का सामना, एक्ट्रेस का छलका दर्द
Bigg Boss 16 Fame Sreejita De: टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने हाल ही में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को शेयर किया. जब वह सिर्फ 19 साल की थीं तो उन्हें कई चीजों का सामना करना पड़ा.

Sreejita De Faced Casting Couch: टीवी की फेमस एक्ट्रेस और बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता डे का चुलबुला अंदाज फैंस को हमेशा से पसंद आया है. श्रीजिता खासकर डेली सोप 'उतरन' में अपने एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. ये सीरियल 2008 से 2015 तक कलर्स चैनल पर प्रसारित हुआ था. शो में श्रीजिता के किरदार मुक्ता राठौड़ को दर्शकों से काफी प्यार मिला था. हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रीजिता ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की.
19 की उम्र में श्रीजिता डे ने किया था कास्टिंग काउच का सामना
श्रीजिता डे ने बताया कि करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी घिनौनी चीज का सामना किया. कास्टिंग काउच के बारे में बताते हुए उन्होंने खुलासा किया, 'जब मैं 19 साल की थी तो मुझे एक बंगाली फिल्म ऑफर हुई थी, जो एक हिंदी फिल्म की रीमेक थी. मुझे मीटिंग के लिए बुलाया गया था. मेरी मां कोलकाता में थीं और मैं अकेले ही डायरेक्टर के ऑफिस गई थी. जिस तरह से उसने मेरा कंधा पकड़ा और जिस तरह से उसने मुझसे बात की, वह मुझे पसंद नहीं आया'.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 'वह एक बूढ़ा आदमी था. अगर आप बहुत छोटे हैं तो भी आप जानते हैं कि ये तरीका सही नहीं है. जिस तरह से वह मुझे देख रहा था वह बहुत गंदा था. मैंने सचमुच अपना पर्स उठाया और उस ऑफिस से बाहर भाग गई.'
'वे सिर्फ मीटिंग चाहते थे...'
श्रीजिता डे ने कहा कि 'इस इंडस्ट्री में बिना किसी वजह के भी लोग उन्हें फोन करते थे और दावा करते थे कि उनके पास बड़ी फिल्में है, लेकिन उनके पास कुछ भी नहीं होता था. वे बस श्रीजिता को बुलाएंगे और वे सिर्फ मेरे साथ मीटिंग चाहते थे'. इन घटनाओं को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'वे कहते थे मेरे पास इस बड़े निर्देशक के साथ एक फिल्म है, लेकिन इसमें कास्टिंग काउच शामिल है, एक या दो बार मेरे साथ भी ऐसा हुआ'.
View this post on Instagram
कास्टिंग काउच पर बात करते हुए श्रीजिता डे ने आगे खुलासा किया कि 'मुझे आश्चर्य होता था कि लोगों की ऐसी मानसिकता कैसे हो सकती है. लेकिन मैं कभी इन सब चीजों के बहकावे में नहीं आई. मैं काफी मजबूत थी और मुझे पता चल गया कि जहां अच्छा काम है, वहां लोग कभी भी आपके पास गलत तरीके से नहीं आएंगे. मैं हमेशा से मानती हूं कि जहां असली काम होता है, वहां कास्टिंग काउच नहीं होता'.
उतरन, तुम ही हो बंधु सखा तुम्ही, लेडीज स्पेशल, लाल इश्क और ये जादू है जिन का जैसे फेमस टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाई है. इसी के साथ श्रीजिता ने 2007 में 'कसौटी जिंदगी की' से अभिनय की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें: आदिल खान ने दूसरी शादी तो सामने आया राखी सावंत का रिएक्शन, पोस्ट कर एक्स हसबैंड पर साधा निशाना!

