Bigg Boss 14: Salman Khan ने Rahul Vaidya को दिखाया बाहर का रास्ता, फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
शो के हालिया प्रोमो में सलमान, राहुल को घर से बाहर का रास्ता दिखाते नजर आए और ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्होंने अपना आखिरी टास्क नहीं किया था और न ही इसका हिस्सा बनने में उन्होंने कोई दिलचस्पी दिखाई थी.

रियलिटी शो 'बिग बॉस' के घर में हर रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. अब गायक राहुल वैद्य को घर से बेघर होना पड़ा है और उन्हें शो के होस्ट सलमान खान ने बाहर का रास्ता दिखाया है. शो के हालिया प्रोमो में सलमान, राहुल को घर से बाहर का रास्ता दिखाते नजर आए और ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्होंने अपना आखिरी टास्क नहीं किया था और न ही इसका हिस्सा बनने में उन्होंने कोई दिलचस्पी दिखाई थी.
ट्विटर पर कलर्स चैनल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सलमान राहुल से बेहद नाराज दिखाई पड़ते हैं, क्योंकि वह टास्क में अपना सौ प्रतिशत नहीं दिए हुए रहते हैं. उत्साह व दिलचस्पी में कमी के चलते सलमान राहुल को शो से बाहर निकल जाने को कहते हैं.
हालांकि इससे राहुल के फैंस काफी नाराज हैं.
एक यूजर ने लिखा है, "ये क्या है? क्या सलमान सर सीरियस हैं? शो में राहुल की दिलचस्पी नहीं है? खर छोड़िए! राहुल लौटकर आएंगे, नहीं तो शो चल नहीं पाएगा."
किसी और ने लिखा, "ये शो दिन-पर-दिन बदतर होता जा रहा है. जो प्रतिभागी गंभीर हैं, उन्हें बाहर नहीं किया जाना चाहिए. यह ढोंग शर्मनाक है. ये तो दीपिका कक्कड़ वाले सीजन के जैसा ही हो गया."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















