बिग बॉस 13: एक बार फिर भिड़े सिद्धार्थ और आसिम, दोनों के बीच हुई धक्का-मुक्की
शो की तरफ से जारी प्रोमो में नजर आ रहा है कि बिग बॉस की तरफ से घरवालों को एक टास्क दिया जाएगा, इस टास्क आसिम को संचालक बनाया जाएगा. इस टास्क के दौरान कुछ घरवालों को घोड़ों पर बैठे रहना है, मगर बीच में ही विशाल आदित्य सिंह खड़े हो जाते हैं.

कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के शुरुआती दौर में मौजूदा कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज कभी एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे. मगर कुछ वक्त से वे एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं. दोनों की बीत तल्खियों को लेकर फिलहाल काफी वक्त बीत गया है, लेकिन दोनों के बीच की दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर से आसिम और सिद्धार्थ को एक दूसरे के साथ लड़ाई करते हुए देखा जाएगा.
शो की तरफ से जारी प्रोमो में नजर आ रहा है कि बिग बॉस की तरफ से घरवालों को एक टास्क दिया जाएगा, इस टास्क आसिम को संचालक बनाया जाएगा. प्रोमो के मुताबिक, इस टास्क के दौरान कुछ घरवालों को घोड़ों पर बैठे रहना है, मगर बीच में ही विशाल आदित्य सिंह खड़े हो जाते हैं.
बिग बॉस 13: सलमान खान के सामने छलका महिरा का दर्द, बताया इन कंटेस्टेंट्स को दोषी
विशाल के उठने की जानकारी सिद्धार्थ, आसिम को देते हैं तब आसिम पलट कर जवाब देते हैं कि उन्होंने विशाल को ऐसा करते हुए नहीं देखा है. सिद्धार्थ उन्हें इस बात पर गलत ठहराते हैं और दोनों के बीच जमकर बहस और धक्का-मुक्की होती है.
बता दें बीते हफ्ते फैमिली टास्क के दौरान आसिम के भाई जब बिग बॉस के घर में आए थे तो उन्होंने सिद्धार्थ से बात-चीत के दौरान उन्हें आसिम का बड़ा भाई बताया था और एक दूसरे का ख्याल रखने के लिए कहा था. मगर दोनों के बीच की तल्खियों को देख कर ऐसा लगता है कि उनके बीच शायद ही सुलह हो पाए.
दोनों के बीच में जिस तरह की परिस्थिति है उसे लेकर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं.
शो से जुड़ी अधिक अपडेट के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ!Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना ने नहीं उनके मंगेतर ने तोड़ी सगाई, घर की ये हरकत बनी वजह
Source: IOCL





















