Bigg Boss 13: चंकी पांडे, राजपाल यादव से लेकर सोनल चौहान और हिमांश कोहली, ये हो सकते हैं इस सीजन के कंटेस्टेंट्स
रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 13' में कौन- कौन भागीदारी करेंगे, इसकी अटकलबाजी शुरू हो गई है. बॉक्सर विजेंदर सिंह, अभिनेत्री महिमा चौधरी और फैशन डिजाइनर रितु बेरी पहले ही मना कर चुकी हैं, तब सवाल उठता है कि कौन-कौन?

रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 13' में कौन- कौन भागीदारी करेंगे, इसकी अटकलबाजी शुरू हो गई है. बॉक्सर विजेंदर सिंह, अभिनेत्री महिमा चौधरी और फैशन डिजाइनर रितु बेरी पहले ही मना कर चुकी हैं, तब सवाल उठता है कि कौन-कौन?
खबरों के मुताबिक, जरीन खान, चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, देवोलीन भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्ट, महिका शर्मा, डैनी डी, जीत चिराग पासवान, विजेंदर सिंह, राहुल खंडेलवाल, हिमांश कोहली, मेघना मलिक, महाक्षय चकवर्ती, दयानंद शेट्टी, फैजी बू, रितु बेरी, सोनल चौहान, फाजिलपुरिया और सिद्धार्थ शुक्ला के भागीदार बनने की संभावना है.
इस शो से जुड़े सूत्रों का हालांकि कहना है कि इनमें से किसी नाम को कंफर्म करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी. शो में भागीदारी करने वालों को 100 दिनों तक बहुआयामी कैमरों का सामना करना है.
बॉक्सर विजेंदर सिंह ने मीडिया से कहा कि इस शो का हिस्सा बनने में उनकी काई रुचि नहीं है. वहीं, अभिनेत्री महिमा चौधरी का भी कहना है कि वह इस शो में नहीं दिखेंगी.
जरीन खान ने अपना जिक्र आने पर खबर को 'झूठी' करार देते हुए ट्वीट किया, "अपने बारे में खबर पढ़कर मुझे हंसी आई. 'बिग बॉस 13' में मेरे जाने की खबर पूरी तरह झूठी है."
क्या आप 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनेंगी, यह पूछे जाने पर फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने आईएएनएस से कहा, "नहीं, यह सच नहीं है."
अंकिता, हिमांश और रैपर फजिलपुरिया ने भी साफ तौर पर इनकार कर दिया. महिका और देवोलीना ने इनकार तो नहीं किया, मगर पुष्टि भी नहीं की. इंटरनेट सेंसेशन रीना द्विवेदी को न्योता मिलने का इंतजार है.
'बिग बॉस 13' की शूटिंग इस बार मुंबई के लोनावला में नहीं, बल्कि गोरेगांव की फिल्म सिटी में होगी. इसकी मेजबानी हमेशा की तरह सलमान खान करेंगे.
/code> Source: IOCL























