बिग बॉस 13: एक्स कंटेस्टेंट रहीं डॉली बिंद्रा ने माहिरा के संग झगड़े में किया सिद्धार्थ का बचाव
कथित तौर पर एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ ने माहिरा शर्मा को धक्का दिया था जिसकी वजह से वह गिर गईं थी. इस वजह बिग बॉस ने उन्हें अपनी शारीरिक क्षमता का गलत इस्तेमाल करने के लिए डांटा था.

कलर्स टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं डॉली बिंद्रा शो के मौजूदा कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के लिए खुल कर सामने आईं हैं. सिद्धार्थ को बिग बॉस द्वारा बीते रात के एपिसोड में उनकी आक्रामकता के लिए फटकार लगाई थी.
कथित तौर पर एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ ने माहिरा शर्मा को धक्का दिया था जिसकी वजह से वह गिर गईं थी. इस वजह बिग बॉस ने उन्हें अपनी शारीरिक क्षमता का गलत इस्तेमाल करने के लिए डांटा था.
एक्स कंटेस्टेंट रहीं डॉली बिंद्रा ने सिद्धार्थ के व्यवहार को सही ठहराया और उनके बचाव में ट्वीट किया. डॉली बिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जब टास्क के दौरान हाथापाई नहीं हुई थी दोस्त. यह एक गेम है और कुछ नहीं, और शुक्ला अपना काम कर रहे थे. माहिरा ही शुक्ला के करीब आईं. इसलिए कृपया सिद्धार्थ शुक्ला को घर से नहीं निकाला जाए."
#MahiraSharma ke saath hue haatha-paayi ke liye #BiggBoss denge @sidharth_shukla ko kaisa dand? Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/UDy2aYZcD0 — Bigg Boss (@BiggBoss) November 5, 2019
हालांकि, सिद्धार्थ के एविक्शन की खबरों पहले ही इंटरनेट पर छाई हुई हैं. सेट के सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सिद्धार्थ को शो निकाला नहीं गया है. इसके सजा के तौर पर बिग बॉस ने आने वाले दो हफ्तों के लिए सिद्धार्थ को नॉमिनेट किया है.
आपके मुताबिक का सिद्धार्थ शुक्ला वाकई इस सजा के काबिल हैं? हमें कमेंट कर के बताएं.
अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
Source: IOCL





















