Bigg Boss 12 में हुआ बड़ा बदलाव, हर दिन रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा शो
बिग बॉस के पिछले कई सीजन सोमवार से शुक्रवार तक रात 10.30 बजे टेलीकास्ट होते आए हैं.

छोटे पर्दे का सबसे मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 के साथ 16 सितंबर को वापस आ रहा है. पिछले कई सीजन की तुलना में इस बार मेकर्स शो में कई बड़े बदलाव कर रहे हैं. इतना ही नहीं मेकर्स ने खुद एक-एक करके उन बदलावों की जानकारी देना भी शुरू कर दिया है. नए सीजन में होने जा रहे बदलावों में से एक है शो के टेलीकास्ट होने के टाइम बदल जाना.
बिग बॉस के पिछले कई सीजन सोमवार से शुक्रवार तक रात 10.30 बजे टेलीकास्ट होते आए हैं, जबकि शनिवार और रविवार के एपिसोड रात 9 बजे टेलीकास्ट होते थे. लेकिन कलर्स टीवी के सीईओ ने एलान किया है कि नया सीजन रविवार से शनिवार रात 9 बजे ही टेलीकास्ट होगा.
कलर्स टीवी के सीईओ राज नायक ने ट्विटर पर शो के टाइम बदलने का एलान किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' हर रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा.''
#BreakingNews This season of the biggest Reality show on Indian Television #BiggBoss12 to be telecast at 9 PM on all days @ColorsTV! @iamappyfizz @oppomobileindia @PanasonicIndia
— Raj Nayak (@rajcheerfull) September 6, 2018
शो के टाइम बदलने के अलावा इस सीजन में कंटेस्टेंट्स जोड़ियों के रूप में हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा मेकर्स इस बार नए सीजन को अक्टूबर की बजाए सितंबर में ही ऑनएयर करने जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही शो के होस्ट सलमान खान ने गोवा में इवेंट के दौरान 'बिग बॉस 12' को लॉन्च भी किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























