वीकेंड का वार: वरुण धवन ने ऐसे उठाया सलमान खान की शादी का जिम्मा, देखें वीडियो
कलर्स टीवी ने लिखा है कि वरुण धवन ने उठाया है सलमान खान की 'शादी का जिम्मा.'

मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज दूसरा वीकेंड का वार टेलीकास्ट होगा. बीते एपिसोड में घरवालों की हरकतों का हिसाब लेने के बाद आज सलमान खान घरवालों को लेकर थोड़े नरम पड़ेंगे और मस्ती करते हुए नज़र आएंगे. आज के एपिसोड में सलमान खान का साथ देने के लिए बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन स्पेशल गेस्ट बनकर आने वाले हैं.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड के प्रोमो जारी कर दिए गए हैं. पहले प्रोमो में तो वरुण धवन फैंस के लिए एक डांस परफॉर्मेंस लेकर आए हैं. इतना ही नहीं वरुण धवन इस वीडियो में खुद गाना भी गा रहे हैं.
Are you ready to watch the amazing duo of @BeingSalmanKhan and @Varun_dvn in #WeekendKaVaar? Catch all the masti tonight at 9 PM! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/wdSOdMyYgF
— COLORS (@ColorsTV) September 23, 2018
दूसरे प्रोमो को जारी करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा है कि वरुण धवन ने उठाया है सलमान खान की 'शादी का जिम्मा.' इस प्रोमो में वरुण धवन ने सलमान खान के सामने एक सुई-धागा चैलेंज पेश किया है. हालांकि सलमान खान ने इस चैलेंज को बखूबी पूरा कर लिया.
.@Varun_dvn le kar aaye hain @BeingSalmanKhan ke liye the #SuiDhaagaChallenge! Tune in to #WeekendKaVaar tonight at 9 PM for all the fun. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/SjPecfU3PR
— COLORS (@ColorsTV) September 23, 2018
इस चैलेंज को पूरा करने के बाद वरुण धवन ने चुटकी लेते हुए कहा, ''देखो सलमान भाई कितने काबिल हैं. खाना भी बनाना जानते हैं. इस देश की लड़कियों देखो ये इंसान इतना काबिल होते हुए भी अकेला है.''
ये दोनो प्रोमो देखकर साफ है कि आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. बिग बॉस 12 से जुड़ी हुई हर अपडेट पाने के लिए बन रहिए abpnews.in के साथ.
Source: IOCL






















