बिग बॉस 12: वीकेंड का वार एपिसोड में आएगा बड़ा ट्विस्ट, देखने को मिलेगा डबल इविक्शन
बिग बॉस 12: शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने एलान किया कि इस हफ्ते दो लोगों को बिग बॉस के घर से बाहर जाना होगा. इसके साथ ही सलमान खान ने बताया कि सृष्टि रोड सबसे ज्यादा वोट मिलने के चलते सेफ हैं.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में आज इस हफ्ते का दूसरा वीकेंड का वार टेलीकास्ट होगा. इससे पहले शनिवार को सलमान खान ने पहले वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों की पूरे हफ्ते की हरकतों का हिसाब लिया. इसके साथ ही सलमान खान ने एलान कर दिया कि इस हफ्ते इविक्शन के दौरान सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
सोमवार को हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया में सृष्टि रोड, सबा खान, अनूप जलोटा और सुरभि राणा घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए. इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया में वाइल्ड कार्ड एंट्री मेघा धाड़े ने अहम भूमिका निभाई थी.
Bigg Boss 12: घर में होगी नई वाइल्ड कार्ड एंट्री, ये कंटेस्टेंट आएगी शो में वापस
शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने एलान किया कि इस हफ्ते सृष्टि रोड घर से बेघर नहीं होंगी, क्योंकि उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. इसके बाद सलमान खान ने ट्विस्ट लाते हुए बताया कि इस हफ्ते भी डबल इविक्शन देखने को मिलेगा. जिसका मतलब ये हुआ कि सबा खान, अनूप जलोटा और सुरभि राणा में से कोई दो कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएंगे.
.@BeingSalmanKhan ke diye hue tasks hamesha hote hai interesting! But kya iss task ke wajah se hoga gharwaalon ke beech jhagda? Dekhiye aaj #WeekendKaVaar, raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/Ynt6bV15Lx
— COLORS (@ColorsTV) October 28, 2018
इस हफ्ते होने जा रहे डबल इविक्शन की सबसे बड़ी वजह अगले हफ्ते घर में आने वाली दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नेहा पेंडसे एक बार फिर बिग बॉस के घर में वापस आ रही हैं. नेहा के अलावा टीवी इंडस्ट्री का कोई बड़ा सेलिब्रिटी भी इस हफ्ते बिग बॉस के घर में एंट्री करेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















