Bigg Boss 12: विजेता बनने के बाद पहली बार सामने आईं दीपिका, श्रीसंत को लेकर कही ये बात
Bigg Boss 12: ग्रैंड फिनाले के दौरान श्रीसंत ने कहा था कि वह दीपिका को विजेता बनते हुए देखना चाहते हैं.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में 105 दिन के मुश्किल सफर के बाद दीपिका कक्कड़ विजेता बनने में कामयाब रही हैं. ग्रैंड फिनाले में दीपिका ने श्रीसंत को मात देकर इस खिताब को अपने नाम किया. इतना ही नहीं दीपिका ने विजेता की ट्रॉफी के साथ 30 लाख रुपये की इनामी राशि भी जीती है. जीत के बाद दीपिका कक्कड़ ने अपने पहले इंटरव्यू में अपने विजेता बनने का श्रेय पति शोएब इब्राहिम को दिया है.
दीपिका ने बिग बॉस 12 की जीत को अपने लिए अहम बताते हुए कहा है, ''मेरे लिए यह शो जीतना बेहद जरूरी था. मैं अपने लिए इस शो को जीतना चाहती थी. शो में मुकाबला बेहद कड़ा था. श्रीसंत भाई को हराना इतना आसान नहीं था, पर मुझे विश्वास था कि मैं जीत जाऊंगी.''
Winner #BB12 @ms_dipika.#BB12GrandeFinale #BiggBoss12Finale pic.twitter.com/HpBdq4nfnd
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
दीपिका ने आगे कहा, ''मुझे इस बात की खुशी है मैं और भाई टॉप 2 में थे. हम दोनों ने ही पूरे सीजन में अच्छा खेल दिखाया. भाई मेरी जीत पर काफी खुश थे. मैं दुविधा में थी और मेरे अंदर मिक्स इमोशन चल रहे थे. एक तरफ मुझे ये भी लग रहा था भाई को जीतना चाहिए और दूसरी तरफ मैं खुद के लिए भी इस ट्रॉफी को जीतना चाहती थी.''
आपको बता दें कि 'बिग बॉस 12' में श्रीसंत, दीपिका, रोमिल, करणवीर और दीपक टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे थे. लेकिन करणवीर, दीपक और रोमिल के बेघर होने के बाद श्रीसंत और दीपिका में से किसी एक को विजेता चुना जाना था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















