Bigg Boss 12: एयर होस्टेस थीं दीपिका कक्कड़, पहले दिन ही खोले ये बड़े राज
Bigg Boss 12: दीपिका ने 'बिग बॉस 11' में गेस्ट के तौर पर एंट्री की थी. 'ससुराल सिमर का' के अलावा दीपिका 'नच बलिए 8' जैसे मशहूर रिएलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं.

छोटे पर्दे का सबसे मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 के साथ वापस आ चुका है. इस सीजन में कुल 17 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि इन 17 में से 12 कंटेस्टेंट जोड़ियों के रूप में आए हैं, जबकि 5 कंटेस्टेंट अकेले ही इस सीजन का हिस्सा बने हैं.
इस सीजन में 'ससुराल सिमर का' के जरिए पहचान हासिल करने वाली दीपिका कक्कड़ भी हिस्सा ले रही हैं. सीजन की शुरुआत से पहले ही दीपिका का नाम सामने आ गया था, लेकिन ऐसे भी कयास थे कि कुछ महीनों पहले शोएब के साथ शादी के बंधन में बंधने के चलते शायद वो हिस्सा ना लें. हालांकि जैसे ही वो सलमान खान के साथ स्टेज पर पहुंची तो इन सभी कयासों पर विराम लग गया.
बिग बॉस के घर में आते ही दीपिका ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े राजों से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है. बिग बॉस से जुड़ी हुई ऐप Voot पर दीपिका का एक अनसीन वीडियो जारी किया गया है जिसमें उन्होंने शिवाशीष मिश्रा से बात करते हुए बताया है कि पहले वो एक एयरहोस्टेस थीं.
My world, is in the #bigboss house & now, the world will see the real her. Meri support system ko ab aap sabke support ki zarurat hai, mere pyar ko ab aap sabke pyaar ki zarurat hai. & dipi always remember, whatever be it, your Family,Frnds &Fan-Family, hamesha tumhare saath hai pic.twitter.com/x7nJSpwTYu
— Shoaib Ibrahim (@Shoaib_Ibrahim1) September 16, 2018
इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि उनके पिता आर्मी में थे, इसकी वजह से उन्होंने पूरा देश धूमा है. दीपिका ने खुलासा किया कि बचपन से ही उनका सपना एयर होस्टेस बनने का था, जिसे पूरा करने के बाद उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा.
Bigg Boss 12: इस वजह से मुश्किल में फंसे श्रीसंत, की ये बड़ी मांग
बता दें कि दीपिका कक्कड़ इस सीजन की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स में एक हैं. दीपिका ने 'बिग बॉस 11' में गेस्ट के तौर पर एंट्री की थी. 'ससुराल सिमर का' के अलावा दीपिका 'नच बलिए 8' जैसे मशहूर रिएलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं.
Bigg Boss 12: 6 जोड़ियों समेत 17 कंटेस्टेंट बने नए सीजन का हिस्सा, पहले दिन ही हुई दो की छुट्टीSource: IOCL























