Bigg Boss 12: अनूप जलोटा ने जसलीन के सामने किया दिल तोड़ देने वाला खुलासा
अनूप सलमान खान के सामने खुलासा करते हुए बताएंगे कि जसलीन उनके लिए एक अच्छी स्टूडेंट से ज्यादा कुछ नहीं हैं. वह उनके लिए कोई रोमांटिक भाव नहीं रखते हैं.

पद्म श्री पुरस्कार विजेता अनूप जलोटा को पांचवें सप्ताह में बिग बॉस 12 घर से बाहर जाना पड़ा. भजन सम्राट ने बिग बॉस के घर में रहने और घर से बाहर आने के बाद बहुत सारे विवादों को उकसाया है. विशेष रूप से खुद से काफी छोटी जसलीन मथारू के साथ उनका रिश्ता! शो में हिस्सा लेने के दौरान दोनों से इस बात को कबूला था कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं.
मगर घर से बाहर होने के बाद अनूप ने जसलीन से अपने रिश्ते के बारे में खुलासा कर बहुतों को चौंका दिया. आने वाले एपिसोड के प्रोमो में, अनूप को बिग बॉस के घर में फिर से देखा जा रहा है. साथ ही अनूप, जसलीन के साथ अपने रिश्ते के रुख को भी स्पष्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आज रात बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के सामने अनूप कुछ ऐसे बयान देने वाले हैं जिन्हें जाननें के बाद जसलीन भी चौंक जाएंगी.
अनूप सलमान खान के सामने खुलासा करते हुए बताएंगे कि जसलीन उनके लिए एक अच्छी स्टूडेंट से ज्यादा कुछ नहीं हैं. वह उनके लिए कोई रोमांटिक भाव नहीं रखते हैं. अनूप का ऐसा कहना जसलीन के लिए एक चौंकाने वाला मंजर साबित होगा. आज रात के एपिसोड में इस बात का खुलासा हो जाएगा कि जसलीन और अनूप के रिश्ते की सच्चाई क्या है? हालांकि, जब अनूप ने इस बात खुलासा पहले ही किया था मगर फैंस इसे लेकर एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे हैं.
देखें वीडियो
.@anupjalota ne kiya ek bada khulaasa #BB12 ke ghar mein. Dekhiye kya hoga aaj #WeekendKaVaar mein raat 9 baje. #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/KVZbbImaal
— COLORS (@ColorsTV) November 17, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























