Bigg Boss 11 : कमाई के मामले में यह बड़ा मुकाम हासिल करेंगे सलमान खान
'बिग बॉस' होस्ट करने से होने वाली मोटी कमाई के जरिये सलमान खान एक बड़ा मुकान बनाने जा रहे हैं. इस साल फॉर्ब्स की ओर से बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्टर्स की लिस्ट में सलमान खान 238 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे पायदान पर थे.

नई दिल्ली: टीवी के सबसे विवादित और मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' के शुरू होने में चंद दिन बाकी हैं. पिछले 6 सीजन की तरह इस बार बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान शो के होस्ट होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार सलमान खान को शो का एक एपिसोड शूट करने के लिये 11 करोड़ रुपये फीस मिलेगी.
'बिग बॉस' होस्ट करने से होने वाली मोटी कमाई के जरिये सलमान खान एक बड़ा मुकान बनाने जा रहे हैं. इस साल फॉर्ब्स की ओर से बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्टर्स की लिस्ट में सलमान खान 238 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे पायदान पर थे. लेकिन अब सलमान खान 'बिग बॉस' से होने वाली कमाई के जरिये इस लिस्ट में कहीं आगे निकल जाएंगे.
सलमान खान 'बिग बॉस' में हर हफ्ते 2 एपिसोड शूट करते हैं, जबकि एक महीने में वह 8 एपिसोड होस्ट करेंगे. इस तरह सलमान खान एक महीने में 'बिग बॉस' के जरिये 88 करोड़ रुपये की कमाई कर लेंगे. 'बिग बॉस' का एक सीजन 3 महीने तक चलता है, इस तरह सलमान खान इस सीजन के जरिये 264 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले हैं. फॉर्ब्स की लिस्ट में 243 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शाहरुख खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने थे. लेकिन इस बार सलमान खान यह मुकाम हासिल कर सकते हैं.

बता दें कि 'बिग बॉस' में सलमान खान की कमाई का सिलसिला हर साल बढ़ता ही गया है. सलमान खान ने सीजन 4 से लेकर सीजन 6 तक 2.5 करोड़ रुपये हर एपिसोड की फीस के तौर पर लिये हैं. जबकि सीजन 7 और 8 में सलमान खान को 5 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिलते थे. सीजन 9 और 10 तक सलमान खान की कमाई बढ़ते बढ़ते 7 से 8 करोड़ रुपये प्रत्येक एपिसोड पहुंच गई. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस बार 'बिग बॉस 11' 1 अक्टूबर से होने जा रही है.
Source: IOCL























