Bigg Boss 11: लग्जरी बजट टास्क के बाद 'अक्षरा बहू' का हुआ रो-रो के बुरा हाल
इस टास्क के दौरान गॉर्डन एरियो को अतंरिक्ष में बदल दिया गया था. पुनीश को टास्क का संचालक बनाया गया था, जबकि बाकी घरवालों को ज्यादा से ज्यादा समय स्पेसक्रॉफ्ट में बीताना था.

नई दिल्ली: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट को बड़ा झटका लगा है. कंटेस्टेंट की गलती की वजह से इस सीजन के विजेता को विनिंग अमाउंट नहीं मिलेगा.
बता दें कि टास्क के संचालक पुनीश और बाकी घरवालों की गलती की वजह से इस बार घरवालों को लग्जरी बजट नहीं मिला. इतना ही नहीं बिग बॉस ने घरवालों को चेतावनी दी थी कि इस टास्क के दौरान विजेता को मिलने वाला विनिंग अमाउंट भी दांव पर है.

लग्जरी बजट टास्क की शुरुआत होते ही शिल्पा, अर्शी और आकाश ने क्विट कर दिया. इस टास्क के दौरान गॉर्डन एरियो को अतंरिक्ष में बदल दिया गया था. पुनीश को टास्क का संचालक बनाया गया था, जबकि बाकी घरवालों को ज्यादा से ज्यादा समय स्पेसक्रॉफ्ट में बीताना था.
टास्क के बीच में ही पुनीश, बंदगी से बात करने के लिए घर के अंदर चले गए. इसके बाद हिना खान ने घरवालों को स्पेसक्रॉफ्ट से बाहर निकाल लिया. ये कंटेस्टेंट्स पुनीश के वापस आने से पहले स्पेसक्रॉफ्ट में वापस आ गए.
बिग बॉस ने इस टास्क के फेल होने पर विजेता को मिलने वाली राशी को भी जीरो कर दिया. इसके बाद हिना खान ने टास्क हारने के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया. इस टास्क के बाद हिना खान का रो-रो के बुरा हाल हो गया.
MISSION #BB11 Failure and HINA breakdown video#colorsBBU pic.twitter.com/qkpPaPgrjG
— THE REALITY SHOWS (@TheRealityShows) November 7, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















