Bigg Boss 11: गौहर खान ने हिना के विवादित बयानों पर दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा...

नई दिल्ली: अपने बायानों से हिना खान ने खुद को बिग बॉस के इस सीजन का सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट बना दिया है. हालांकि, बिग बॉस के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान ने उन्हें अपनी जबान पर काबू रखने की नसीहत दे चुके हैं, मगर हिना हैं कि हर वक्त अपने बयानों से अपनी ही धुन बजाती नजर आ रही हैं.
अपने हालिया बयान में ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस ने सीनियर एक्ट्रेस साक्षी तंवर और पूर्व बिग बॉस विनर गौहर खान को अपने बायान में उनका अपमान किया है.
देखें वीडियो
"Aao Behen Chugli Karein"
This one is SPECIALLY for@GAUAHAR_KHAN #SakshiTanwar @iamsanjeeda Praised By Ms Perfect @eyehinakhan She is a REAL Friend & Colleague#BB11 Watch Share pic.twitter.com/WpLd63VIum — HerdHUSH (@HerdHUSH) November 29, 2017
शो के एक वायरल वीडियो में हिना खान, अर्शी, विकास गुप्ता और अपने को-कंटेस्टेंट्स से बात कर रहे हैं. जहां हिना ने गौहर और साक्षी को लेकर एक अपमान जनक बात कह दी. हिना के मुताबिक, गौहर की लोकप्रियता हिना की लोकप्रियता आधी भी नहीं हैं. हिना अपने बयान में सोशल मीडिया पर गौहर के फॉलोवर्स से दोगुना फॉलोवर्स रखने का दावा करती हैं. जब विकास ने गौहर का पक्ष लेते हुए यह कहा की वह एक्टिव नहीं हैं, इस पर हिना खान ने अपनी शेखी बघारते हुए कहा कि एक्टिव तो वह भी नहीं हैं. फिर भी गौहर के फॉलोवर्स उन से बहुत कम हैं. सच्चाई यह है कि ट्विटर पर गौहर के करीब 27 लाख फॉलोवर्स हैं जबकि हिना ने ट्विटर पर 1.26 लाख ही हैं. इसी वीडियो में अर्शी खान कहती है कि उन्हें सीनियर एक्ट्रेस साक्षी तंवर के फीचर्स अच्छे नहीं लगते हैं. इस पर हिना खान ने अपनी आखों की तरफ इशारा करते हुए कहा, ''उनकी आखें नहीं अच्छी लगती न?'' इतना ही नहीं टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख पर भी कमेंट करते हुए हिना खान ने कहा, ''संजीदा शेख असल जिंदगी में एक एंजल की तरह लगती हैं लेकिन कैमरे के सामने काफी बुरी नजर आती हैं.''
Acchaii aur tameez toh seekhi nahi, math karna seekha hota toh aaj jhoote ghamand me aake kahi gayi baat pe log itna haste nahi..Lol!!! Allah sabko tarakki de.... Ameen!! Ghamand be aaj tak kisi ka kuch bhalaa nahi kiya.. sakshi tanwar u are beautiful???? — Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 29, 2017
इस वीडियो के वायरल होने के बाद गौहर खान के गुस्से का गुबार ट्विटर पर फूटा है. अपने हालिया ट्वीट में गौहर ने हिना खान को मुंह तोड़ जवाब देते हुए ट्वीट किया, "अच्छाई और तमीज तो सीखी नहीं, मैथ करना सीखा होता तो आज झूठे घमंड में आ कर कही गई बात पर लोग इतना हसते नहीं. अल्लाह सबको तरक्की दे... आमीन! घमंड ने आज तक किसी का कुछ भला नहीं किया. साक्षी तंवर आप खूबसूरत हैं."
हिना के इस बायान पर टीवी जगत के अन्य कलाकार भी उनकी काभी आलोचना करते नजर आ रहे हैं. इस क्रम में काम्या पंजाबी, करण पटेल, अनीत हस्सनंदानी और उर्वशी ढोलकिया जैसे टीवी के कलाकारों ने हिना को ट्विटर के ऊपर उनके इस बुरे बयान की निन्दा की है.
Oh my god!!Jo maine dekha kya woh sach hai?Is this woman @eyehinakhan for real?Kaun hai yeh?Kaha se aayi hai? @GAUAHAR_KHAN i luv u n m so proud of you!!! #SakshiTanwar ki tarah pehle bannkar dikhao madam #HinaKhan aap toh unka naam lene ke bhi layak nahi!!! https://t.co/97usxEYc6i
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) November 29, 2017
#Sakshi #Gauhar #Sajeeda r the prettiest inside out ♥️❤️♥️#positive vibes only — Anita Hassanandani (@anitahasnandani) November 29, 2017
It’s sad to see a woman pull down another woman .. it’s best to to ignore such statements darling .. we all are above all this nonsense ???????????? You are Beautiful & #SakshiTanwar is elegant & #Sanjeeda is Pretty #loveyougirls ????❣️ https://t.co/dgdG7oiZR7
— Urvashi Dholakia (@Urvashi9) November 30, 2017
बता दें हिना पिछले आठ साल से एंटरटेन्मेन्ट इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उन्होंने स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में संस्कारी बहू का किरदार निभाया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























