बिग बास 12: इस हफ्ते कैप्टन बनने के बाद इस कंटेस्टेंट को मिली फाइनल में एंट्री
इससे पहले बिग बॉस ने साफ कर दिया था कि लग्जरी बजट टास्क का सीधा असर कैप्टेंसी टास्क पर पड़ेगा. लग्जरी बजट टास्क में टीम रेड दो राउंड में बाजी मारकर टास्क जीतने में कामयाब हुई थी.

कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 12 को पहला फाइनलिस्ट मिल गया है. जी हां, क्रिकेटर श्रीसंत इस हफ्ते घर के नए कप्तान होने के साथ-साथ शो के पहले फाइनलिस्ट भी बन गए हैं. इस हफ्ते घर की लग्जरी बजट टास्क के बाद घर में कैप्टेंसी टास्क का आयोजन किया गया था. इस टास्क के दौरान उन्होंने अपने ही टीम मेंबर्स का हरा कर घर की कप्तानी हासिल कर लिए है.
Kya Paint Wall ko color karte-karte #RomilChoudhary aur @sreesanth36 darshayenge apne gusse ka rang? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 pic.twitter.com/26J0Lh0SeI
— COLORS (@ColorsTV) December 13, 2018
इससे पहले बिग बॉस ने साफ कर दिया था कि लग्जरी बजट टास्क का सीधा असर कैप्टेंसी टास्क पर पड़ेगा. लग्जरी बजट टास्क में टीम रेड दो राउंड में बाजी मारकर टास्क जीतने में कामयाब हुई थी. इसके बाद बिग बॉस ने विजेता टीम के चारों मेंबर रोहित, श्रीसंत, दीपिका और सोमी को कैप्टेंसी का दावेदार घोषित किया. लेकिन आखिर में घर की कैप्टेंसी श्रीसंत के हाथ ही लगी.
इससे पहले बिग बॉस ने साफ कर दिया था कि लग्जरी बजट टास्क का सीधा असर कैप्टेंसी टास्क पर पड़ेगा. लग्जरी बजट टास्क में टीम रेड दो राउंड में बाजी मारकर टास्क जीतने में कामयाब हुई थी. इसके बाद बिग बॉस ने विजेता टीम के चारों मेंबर रोहित, श्रीसंत, दीपिका और सोमी को कैप्टेंसी का दावेदार घोषित किया. लेकिन आखिर में घर की कैप्टेंसी श्रीसंत के हाथ ही लगी.
इसके अलावा घर में इस हफ्ते काल कोठरी की सजा पाने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम का एलान भी हो गया है. रोहित, दीपक और रोमिल को बिग बॉस के अगले आदेश तक काल कोठरी में रहना होगा.
नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स की बात करें तो सोमी, रोहित और करणवीर में से किसी एक कंटेस्टेंट का बिग बॉस 12 के घर में सफर वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान खत्म हो जाएगा. सेमीफिनाले वीक से ठीक पहले घर में डबल इविक्शन के चांस को भी खारिज नहीं किया जा सकता.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















