Neha Marda Baby: प्रेग्नेंसी में आई कॉम्पलीकेशन के बाद मां बनीं नेहा मर्दा, बेटी को दिया जन्म, ऐसी है लाडली की हालत
Neha Marda Baby: 'बालिका वधू' फेम टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने प्री-मैच्योर डिलीवरी के जरिए एक बेटी को जन्म दिया है. एक्ट्रेस के घर में खुशी का माहौल है.

Neha Marda Baby Girl: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री नेहा मर्दा (Neha Marda) को हाल ही में प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में कॉम्पलीकेशन हो गया था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अब एक्ट्रेस मां बन गई हैं. उनकी प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई. एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने कॉम्पलीकेशन और बेबी के बारे में खुलकर बात की है.
नेहा मर्दा बनीं मां
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में नेहा मर्दा ने कहा, “प्रेग्नेंसी के बाद से ही मेरे बीपी को लेकर चिंता थी. पांचवे महीने में ये और भी मुश्किल हो गया. हमारे डॉक्टर ने पहले ही सारी तैयारी कर ली थीं. कॉम्पलीकेशन की उम्मीद पहले से ही थी, किस्मत की बात है सब ठीक हुआ. मैं खुश हूं कि ये फेज खत्म हुआ. मुझे एक खूबसूरत बेटी हुई है. हम दोनों अब ठीक हैं.”
NICU में भर्ती हैं नेहा मर्दा की लाडली
नेहा मर्दा ने कहा, “मैं इस हफ्ते के आखिर में डिस्चार्ज होने की उम्मीद कर रही हूं. मेरी बेटी फोर्टनाइट में है. मैं उसे गोद में लेने और उसे निहारने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. वह मेरे पास बहुत कम समय के लिए थी, क्योंकि प्री-मेच्योर डिलीवरी होने के तुरंत बाद उसे NICU में भर्ती कर दिया गया. वह बहुत पतली है.”
नेहा ने बेटी के नाम पर कही ये बात
नेहा ने अपनी बेटी के नाम पर कहा, “हमने कुछ नाम सोचे हैं. हमारे परिवार में बुआ बच्चे का नाम रखती हैं. मुझे पता है कि वह अपना जॉब अच्छे से करेंगी. हम ए से नाम रखने की सोच रहे हैं. हमारी बेटी हमेशा मुस्कुराती रहे. यह समय हमारे लिए सेलिब्रेशन का है.” बता दें कि नेहा मर्दा शादी के 10 साल बाद मां बनी हैं. उन्होंने 2012 में पटना के रहने वाले बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी.
यह भी पढ़ें- ‘हां’ कहने के बाद अब Priyanka Chahar Choudhary ने ठुकराया Khatron Ke Khiladi 13! मेकर्स को लगा तगड़ा झटका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















