शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा लगाएंगे रोमांस का तड़का, एकता कपूर ने Bade Achhe Lagte Hain 2 को लेकर किया ये खुलासा
Bade Achhe Lagte Hain 2: एकता कपूर ने 'बड़े अच्छे लगते हैं' की यादों को ताजा किया. उन्होंने शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के सीजन में क्या खास होने वाला है इसके बारे में बताया है.

Bade Achhe Lagte Hain 2: शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा शो बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आने वाले हैं. इस शो को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. एकता ने फैंस के साथ शो की पहली झलक शेयर कर दी है.
बता दें कि 'बड़े अच्छे लगते हैं' के दो सीजन आ चुके हैं. हाल ही में शो को 14 साल पूरे हुए हैं. 30 मई 2011 को शो शुरू हुआ था. शो में राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी घर-घर में मशहूर हो गई. अब शो का नया सीज़न 16 जून से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा. शो के 14 साल पूरे होने के ठीक अगले दिन एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया.
एकता कपूर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बाल धोने के तुरंत बाद और एक मीटिंग से ठीक पहले. रैंडम वीडियो लेकिन मैसेज इतना रैंडम नहीं.' #badeacchelagtehain #SONY #16june #messyhair"
View this post on Instagram
एकता कपूर ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में एकता कपूर ने कहा, 'ये बिल्कुल सही वक्त है उस शो को सेलिब्रेट करने का, जिसने इंडियन टीवी पर कुछ नया दिखाया था. इस नए सीजन के जरिए मैं फिर से ये दिखाना चाहती हूं कि एक औरत जब उम्र के साथ बढ़ती है, तो उसे इमोशनल, सोशल और फिजिकल तौर पर किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. खासकर तब जब वो समाज की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती. लेकिन फिर भी अपनी सच्चाई पर कायम रहती है.'
उन्होंने आगे कहा, 'बड़े के जरिए मैं ये दिखाना चाहती हूं कि एक औरत की ज़िंदगी के अलग-अलग पड़ावों में दूसरी औरतों का साथ कितना ज़रूरी होता है. एक-दूसरे को सहारा देना और एक-दूसरे का ताज संभालना. इसी एहसास को मैं इस सीज़न में दिखाने की कोशिश कर रही हूं. हैप्पी बर्थडे टू ऑल ऑफ यू.'
इसके अलावा उन्होंने बताया कि पवित्र रिश्ता से जुड़ा एक खास ऐलान वो 1 जून को करने वाली हैं.
बता दें कि एकता कपूर ने मुंबई में हुए WAVES समिट में मध्य प्रदेश फिल्म टूरिज्म पॉलिसी 2025 की भी लॉन्चिंग की. इस मौके पर उन्होंने जोर दिया कि अगर आर्थिक सहयोग मिले, तो मध्य प्रदेश एक बड़ा फिल्ममेकिंग हब बन सकता है.
ये भी पढ़ें- ‘मुझे लगा निर्वस्त्र हो गई हूं..’, जब शूटिंग पर इस दिग्गज एक्ट्रेस संग घटी थी अजीब घटना, जानें किस्सा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















