Nakuul Mehta Wife 2nd Pregnancy: दूसरी बार पिता बनने वाले हैं बड़े अच्छे लगते हैं फेम नकुल मेहता, स्पेशल शूट के जरिए दी गुड न्यूज
Nakuul Mehta Wife 2nd Pregnancy: बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्टर नकुल मेहता ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. नकुल मेहता दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.

Nakuul Mehta Wife 2nd Pregnancy: बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्टर नकुल मेहता ने फैंस को गुड न्यूज दी है. नकुल मेहता दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. उनकी पत्नी जानकी पारेख प्रेग्नेंट. नकुल ने पत्नी और बेटे संग ये गुड न्यूज दी. उन्होंने एक बहुत क्यूट सा फोटोशूट भी शेयर किया.
नकुल मेहता ने शेयर की गुड न्यूज
नकुल मेहता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- लड़का और जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है और हम भी. हमें एक बार फिर से आशीर्वाद मिल रहा है.
इसी के साथ नकुल ने फोटोशूट की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में जानकी ग्रे कलर का गाउन पहने दिख रही हैं. वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. इसमें वो बहुत क्यूट लग रही हैं. जानकी का प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है. नकुल फोटो में जानकी को किस करते दिख रहे हैं. वहीं उन्होंने बेटे को कंधे पर बैठाया हुआ है.
View this post on Instagram
दूसरी फोटो में नकुल ने बेटे की बनाई हुई ड्रॉइंग शेयर की. इस ड्रॉइंग में मम्मी पापा और दो बच्चे दिख रहे हैं. दिल बने हैं और हैप्पी फैमिली दिख रही है. नकुल का बेटा भी छोटे भाई या बहन के लिए बहुत एक्साइटेड है. तीनों बहुत खुश दिखे. फोटोज गार्डन एरिया में शूट की गईं. कुछ फोटोज में नकुल पत्नी का हाथ पकड़े भी दिखे. फैंस और स्टार्स नकुल को बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि नकुल और जानकी ने 2012 में शादी की थी. दोनों ने 2021 में बेटे का वेलकम किया. बेटे का नाम उन्होंने सूफी रखा है. नकुल अक्सर बेटे के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के लिए स्मृति ईरानी चार्ज कर रही इतनी मोटी फीस, जानकर उड़ेंगे होश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















