क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के लिए स्मृति ईरानी चार्ज कर रहीं इतनी मोटी फीस, जानकर उड़ेंगे होश
Smriti Irani Fees: स्मृति ईरानी शो सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में नजर आने वाली हैं. खबरें हैं कि इस शो के लिए वो मोटी फीस चार्ज करने वाली हैं.

Smriti Irani Fees: पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. शो का दूसरा सीजन आने वाला है. इस सीजन को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. इस शो में स्मृति ईरानी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. शो में जोड़ी अमर उपाध्याय के साथ जमी. शो एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं.
स्मृति ईरानी चार्ज की इतनी फीस?
खबरें हैं कि इस शो के लिए स्मृति ईरानी मोटी फीस चार्ज कर रही हैं. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मृति ईरानी के अपने आइकॉनिक रोल तुलसी के लिए 14 लाख रुपये फीस चार्ज करने की खबरें हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
इसके अलावा खबरें हैं कि स्मृति ईरानी टाइट सिक्योरिटी Z+ लेवल प्रोटेक्शन में शूट कर रही हैं. सेट पर स्ट्रिक्ट प्रोटोकॉल हैं. फोन टैपिंग और रिस्ट्रिक्टेड एक्सेस है.
कब से शुरू होगा स्मृति ईरानी का शो?
मनी कंट्रोल ने सोर्स के हवाले से लिखा कि शो का पोस्टर शूट कंप्लीट हो गया है. प्रोमो शूट की तैयारियां चल रही हैं. स्मृति ईरानी के हाई प्रोफाइल कमबैक की तैयारियां चल रहा हैं. शो के रिलीज डेटको लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. ऐसा कहा जै रहा है कि शो का दूीसरा सीजन उसी दिन से रिलीज होगा जब पहला सीजन रिलीज हुआ था.
बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी बहुत पॉपुलर शो है. शो में तुलसी की कहानी दिखाई गई थी. शो में दिखाया गया था कि पहले तुलसी बहू थी तो उसके साथ कैसा बिहेवियर था. फिर जब वो सास बनी तो कैसी उसकी कहानी आगे बढ़ी.
बता दें कि पहले सीजन का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को रिलीज हुआ था.
ये भी पढ़ें- ‘तुरंत रिहा करना चाहिए’, इंफ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली के सपोर्ट में आईं कंगना रनौत, कहा - उसे परेशान ना करें
Source: IOCL





















