छोटे परदे पर फिर से दिखेगा दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मलहोत्रा का रोमांस

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मलहोत्रा के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. जी हां! जी टीवी के सुपरहिट शो 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' के इन स्टार्स का रोमांस फिर से लोगों को देखने को मिलगे.
सास बहू और साजिश की हॉट न्यूज़ के मुताबिक, अब शरद और दिव्यांका का रोमांस इंडोनेशिया के लोगों का दिखने वाला है. जी हां, जी टीवी के इस सुपरहिट सीरियल का प्रसारण अब इंडोनेशिया में होने वाला है. जिससे इंडोनेशिया के लोग रील लाइफ के इस खूबसूरत कपल का रोमांस वापस छोटे परदे पर देख पाएंगे.
इस बात से खुश हो कर दिव्यांका त्रिपाठी ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है.

दिव्यांका इन दिनों स्टार प्सल के मशहूर सीरियल ये है मोहब्बतें में इशिता का किरदार निभाती हैं तो वहीं शरद मलहोत्रा कलर्स के सीरियल कसम तेरे प्यार की में नजर लीड रोल निभाते हैं.
देखें सास बहू और साजिश की हॉट न्यूज़
Source: IOCL





















