आसिम रियाज को मिल गया फिर से प्यार? एक्स हिमांशी खुराना के 'दुल्हन' बनने के बाद शेयर की मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर
Asim Riaz Post: आसिम रियाज अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने एक मिस्ट्री गर्ल की फोटो शेयर की है.

Asim Riaz Mystery Girl: आसिम रियाज और हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 में मिले थे और इसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत हो गई थी. दोनों अक्सर साथ में लवी-डवी फोटोज शेयर करते रहते थे. अब ये कपल अलग हो चुका है. ब्रेकअप के बाद से आसिम और हिमांशी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में बने हुए हैं. हिमांशी ने हाल ही में दुल्हन बनकर पोस्ट किया था. जिसके बाद आसिम ने मिस्ट्री गर्ल की फोटो शेयर कर दी है. जिसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्टर की जिंदगी में फिर एक बार प्यार ने दस्तक दे दी है.
आसिम ने सोशल मीडिया पर मिस्ट्री गर्ल की फोटो शेयर की है जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. वो कैमरे की तरफ बैक करके पोज दे रही हैं. हिमांशी ने भी हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था- 'मैं अपनी कहानी बताने के लिए तैयार हूं.' हिमांशी के इस पोस्ट के बाद फैंस को लगने लगा था कि वो अपने ब्रेकअप के बारे में फैंस को बताने वाली हैं.
View this post on Instagram
दुल्हन बन शेयर किया था पोस्ट
हिमांशी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें वो दुल्हन बनी नजर आ रही थीं. हिमांशी का ये पोस्ट बहुत वायरल हो रहा है. जहां उनका ब्राइडल लुक सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है वहीं बैकग्राउंड म्यूजिक सुनकर हर कोई सोच में पड़ रहा है. बैकग्राउंड म्यूजिक में आवाज है- वो जहर देता तो दुनिया की निगाह में आ जाता. तो ये किया कि मुझे वक्त पर दवा नहीं दी.
View this post on Instagram
बता दें आसिम रियाज को हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उनका शो में रोहित शेट्टी और अभिषेक कुमार से झगड़ा हो गया था जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर निकाल दिया था.
ये भी पढ़ें: शादी के 6 महीने बाद ही दूसरे हनीमून से लौटी इस एक्ट्रेस ने सुनाई गुड न्यूज? बोलीं- 'आपको 15 दिन में खुशखबरी...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















