Bigg Boss 19: सलमान के शो में अशनूर-हुनर का नाम आया चर्चा में, फैंस का बढ़ा एक्साइटमेंट
Bigg Bos 19: सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' में टीवी एक्ट्रेसेस अशनूर कौर और हुनर हाली की एंट्री हो सकती है. दोनों ही एक्ट्रेस को एक साथ हाल में ही स्पॉट भी किया गया है.

इंडिया का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 जल्द ही शुरू होने वाला है, और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमेशा की तरह शो को इस बार भी सलमान खान होस्ट करेंगे और अपनी स्टाइल से दर्शकों का दिल जीतेंगे.
फैन पेज बिग बॉस ताज़ा खबर के मुताबिक, इस सीजन में कई पॉपुलर टीवी एक्टर्स और डिजिटल इंफ्लुएंसर्स नजर आ सकते हैं. इसमें रति पांडे, अपूर्वा मुखीजा, मिस्टर फैज़ू, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देवस्थले, भाविका शर्मा, शैलेश लोढ़ा, गुरचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री के नाम शामिल हैं जिन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है.
अशनूर कौर और हुनर हाली गुरुद्वारे में नजर आईं
बिग बॉस 19 में एंट्री की खबरों के बीच टीवी एक्ट्रेसेस अशनूर कौर और हुनर हाली हाल ही में गुरुद्वारे में नजर आईं. दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं और श्रद्धा से अरदास की. उनकी यह झलक देखकर फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है कि क्या ये दोनों वाकई बिग बॉस 19 में एंट्री करने वाली हैं.
गुरुद्वारे में अशनूर और हुनर की बॉन्डिंग ने दर्शकों को और भी एक्साइटेड कर दिया है, क्योंकि फैंस अब जानना चाहते हैं कि शो में इनकी केमिस्ट्री कैसी रहेगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अशनूर कौर और हुनर हाली बेहद खूबसूरत और सिंपल लुक में नजर आईं. दोनों एक्ट्रेसेस ने गुरुद्वारे में माथा टेककर आशीर्वाद लिया.
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार, बिग बॉस 19 के घर में इस बार यूएई बेस्ड रोबोट हबूबू की एंट्री देखने को मिल सकती है. सोशल मीडिया पर जिन सेलेब्स के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, उनमें गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, धीरज धूपर, खुशी दुबे, अरबाज़ पटेल, शहबाज़ बदेशा, शफक नाज़, सिवेट तोमर, बसीर अली, अनाया बांगड़ और पायल गेमिंग शामिल हैं.
हालांकि, कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट शो के प्रीमियर पर ही सामने आएगी. 24 अगस्त को शुरू हो रहे बिग बॉस 19 का थीम है ‘डेमो-क्रेज़ी’, जिसमें घर की कमान और फैसले पूरी तरह कंटेस्टेंट्स के हाथ में होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















