ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज करने के बाद भी करना पड़ रहा स्ट्रगल, बोलीं- 'ऑल्टो कार भी नहीं खरीद सकते'
Ashita Dhawan Reaction: अशिता धवन ने आज के दौर के एक्टर्स के स्ट्रगल को लेकर रिएक्ट किया है. अशिता ने बताया कि अब एक्टर्स को किसी सामान की तरह ट्रीट किया जाता है.

Ashita Dhawan Reaction: एक्ट्रेस अशिता धवन टीवी की फेमस स्टार हैं. अशिता ने बिदाई, नजर, ये वादा रहा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, अदालत जैसे कई पॉपुलर शोज किए हैं. अशिता ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. हालांकि, अब काम को लेकर स्ट्रगल पर उन्होंने बात की है. अशिता ने बताया कि अब समय बदल गया है.
अशिता धवन ने उस समय को याद किया जब काम के फिक्स्ड घंटे नहीं होते थे. उन्होंने कहा, 'उस वक्त हम सिर्फ काम करते थे, बिना किसी ब्रेक के. हम तो घर भी नहीं जाते थे. लेकिन अब चीजें बदल गई हैं. अब प्रॉपर शेड्यूल होता है. लोगों के पास फैमिली के लिए समय होता है. ये एक पॉजिटिव बदलाव है.'
कंटेंट कैसे हो सकता है बेहतर?
आगे उन्होंने कहा कि अब प्रॉपर स्क्रिप्ट बैंक की कमी होती है. अशिता ने कहा, 'स्क्रिप्ट को अप्रूव होने में समय लगता है तो इससे कई बार क्रिएटिविटी दिक्कत में आती है. अगर अप्रूवल सही समय पर मिले तो कंटेंट बेहतर हो सकता है.'
View this post on Instagram
'काम के लिए भीख मांगनी पड़ती है'
अशिता ने बताया कि दो दशक से काम कर रही हैं लेकिन फिर वो अब बजट से रिलेटेड स्ट्रगल झेल रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने नॉनस्टॉप काम किया है, फिर भी मुझे अभी भी काम मांगना पड़ता है और बजट के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है. मुझे सब्जी की तरह फील होता है. मैं एक सामान की तरह ट्रीट होती हूं. एक समय था जब एकता मैम स्टार क्रिएट करती थीं और उन्हें घर, गाड़ी और यहां तक कि फार्महाउस खरीदने तक की फीस देती थी. अब पूरे दिन और रात काम करने के बाद भी एक्टर ऑल्टो कार भी अफॉर्ड नहीं कर सकते. इससे बुरा महसूस होता है.'
ये भी पढ़ें- 'पटौदी ट्रॉफी' को रिटायर करना चाहती है BCCI, निराश शर्मिला टैगोर ने दिया ऐसा रिएक्शन
Source: IOCL






















