एक्सप्लोरर
Bigg Boss 12: अर्शी खान रखेंगी घर में कदम, फिर आएगा ये बड़ा ट्विस्ट
बिग बॉस 12: यह पहला मौका नहीं है जब बिग बॉस 11 का कोई कंटेस्टेंट इस सीजन में आ रहा है. इससे पहले शिल्पा, विकास, हिना और हितेन भी बिग बॉस 12 के घर में कदम रख चुके हैं.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में वीकेंड का वार एपिसोड के बाद आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. सलमान खान ने सोमवार को बिग बॉस के घर में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने का एलान वीकेंड का वार एपिसोड में ही कर दिया था. लेकिन इस हफ्ते सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट उस वक्त देखने को मिलेगा जब बिग बॉस 11 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट घर में कदम रखेंगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं 'आवाम की फेवरेट' अर्शी खान की. पिछले सीजन में अपनी आदाओं से फैंस का दिल जीतने वाली अर्शी खान बिग बॉस 12 के घर में आने वाली है. अर्शी खान ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस 12 के घर में आने की जानकारी दी है. अर्शी खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है ''बिग बॉस 12 में ट्विस्ट बहुत जल्दी आएगा और आवाम खुश हो जाएगी.'' बिग बॉस 12: घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स, वाइल्ड कार्ड ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका बिग बॉस से जुड़ी हुई खबरें देने वाले हैंडल की मानें तो अर्शी खान इस हफ्ते बिग बॉस के घर में एक नई टास्क लेकर आ रही हैं. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब पिछले सीजन का कोई कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में आ रहा है.
इससे पहले सीजन की शुरुआत में ही शिल्पा शिंदे बिग बॉस 12 के घर में आई थी. उसके बाद हिना खान और हितेन तेजवानी भी घरवालों के एक टास्क लेकर बिग बॉस 12 के घर में आ चुकी हैं. बिग बॉस 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने भी घरवालों का हकीकत का आईना दिखाया था.Arshi Khan Instagram Post
Maybe She Visit House this week for some Fun Task We will Surely Updates Stay Tuned#BiggBoss_Tak #BiggBoss12 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/aE2xYmK0Q7 — #BiggBoss_Tak????️ (@BiggBoss_Tak) October 21, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















