Throwback: अर्चना पूरन सिंह ने शेयर की पुरानी तस्वीर, पहचाना हुआ मुश्किल
अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ मॉडलिंग के दिनों की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो काफी तेजी से वायरल हो रही है.

अपनी एक्टिंग और जबरदस्त हंसी के ठहाकों से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. अर्चना की वायरल हो रही तस्वीर नई नहीं है बल्कि काफी पुरानी है. इस तस्वीर में अर्चना के हाथ में रैकेट दिखाई दे रहा है.
अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में मॉडलिंग के दिनों की एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है. तस्वीर में आप देख सकते है कि इसमें मिनी स्कर्ट, टॉप में अर्चना काफी यंग नजर आ रही हैं. अर्चना ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, मुझे नहीं पता कि ये पिक्चर कहां ली गई थी. जाहिर है एक जमाना हो गया.
अर्चना पूरन सिंह की इस फोटो देखकर एक यूजर ने कमेंट में उन्हें नया नाम दिया- सानिया पूरन मिर्जा. अर्चना पूरन सिंह की ये तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है. उन्होंने लिखा है कि आपको उस जमाने से पसंद करते आ रहे हैं. ऐसे में उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गई है.
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह इन दिनों द कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आ रही हैं. अर्चना इससे पहले कॉमेडी सर्कस में नजर आई थीं. बीते दिनों अर्चना पूरन सिंह न्यूयॉर्क गई थीं. उन्होंने बताया था कि मेरा बेटा यहां रहता है, उसे मिलने के लिए पहुंच गई हूं.
View this post on InstagramNew York Diaries Day 8: #memoriesareforever #byebyesaredifficut #lovelymoments #ayushmaansethi
Source: IOCL






















