Anupamaa Spoiler Alert: अनुज-अनुपमा की जिंदगी में फिर खड़ी है दो-राहे पर, आगे क्या होगा ब्रेक-अप या पैच-अप? उलटी गिनती शुरू
Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के मशहूर शो अनुपमा में हर रोज ट्विस्ट एंड टर्न्स गहरा रहे हैं. शो को लेकर लोगों की दलचस्पी बढ़ रही है.

Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में अपनी बादशाहत कामय कर चुका है. यह शो टॉप टीआरपी लिस्ट में कुंटली मार कर एक नंबर पर काबिज है. और हो भी क्यों न! शो में आए दिन नए ट्विल्ट देखने को मिल रहे हैं. इस बार आने वाले एपिसोड में दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा.
ऐसा लगता है कि अनुज ने आखिरकार हाथ जोड़कर अनुपमा के सामने शाह परिवार को छोड़ देने की भीख मांगने वाला है. अनुज बापूजी को छोड़कर शाह परिवार का मुंह नहीं देखना चाहता है .
लेकिन इस बार अनुज कोई बहाना नहीं चाहता कि अनुपमा उनसे छुटकारा पाए . हालांकि अनुपमा कुछ भी कहने में असमर्थ रहती है लेकिन अनुज का हाथ पकड़ती है और उससे भीख मांगना बंद करने के लिए कहती है . अनुपमा खुद वहां से दूर चली जाती है और पूरी तरह से टूट जाती है और रोने लगती है.
किस ओर मोड़ लेगी अनुज-अनुपमा की जिंदगी
क्या यह अनुज अनुपमा के लिए एक ब्रेक होगा या वे सभी गलतफहमियों को दूर करते हुए सुलह कर लेंगे? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है. स्टार प्लस के टीवी अपडेट्स के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
Source: IOCL





















