Anupamaa Spoiler: डिम्पी और टीटू के रिश्ते को लेकर कपाड़िया हाउस में बवाल करेगी पाखी, तपिश को आखिरी वॉर्निंग देगा वनराज
Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में बड़ा धमाका होने वाला है. पाखी ने डिम्पी और टीटू को साथ देख लिया है जिसके बाद अब वह कपाड़िया हाउस में जमकर तमाशा करने वाली है.

Anupamaa : रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में बड़ा धमाका होने वाला है. पाखी ने डिम्पी और टीटू को साथ देख लिया है जिसके बाद अब वह कपाड़िया हाउस में जमकर तमाशा करने वाली है. शो के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पाखी जैसे ही अधिक के साथ घर आएगी वे जोर-जोर से चिल्लाने लगी. ये सुन अनुपमा उसके पास जाएगी और पूछेगी कि क्या हुआ. इसके बाद पाखी कहेगी की हम तो फिल्म देखने गए थे लेकिन रास्ते में हमने कोई और ही फिल्म देख ली और उस फिल्म का हीरा था तपिश और हीरोइन थी डिंपी. ये सुन अनुपमा के चेहरे के हाओ भाव बदलने लगते हैं.
डिम्पी का भांड़ा फोड़ेगी पाखी
अनुपमा उसकी बात का यकीन नहीं करती. लेकिन पाखी चीखती रहती है और डिम्पी को कैरेक्टरलेस बोल देती है. इसके बाद वे अधिक से कहती है कि तुम बताओ. लेकिन अधिक अनुपमा और अनुज के सामने कहता है कि वो दोनों सिर्फ नॉर्मल बात कर रहे थे और पाखी ने उन्हें गलत समझ लिया. ये सुन फिर पाखी चिल्लाती है और कहती है कि डिंपूी और तपिश का अफेयर चल रहा है. ये सब सुन सभी घरवाले बाहर आ जाते हैं. फिर पाखी फिर डिंपी और तपिश के अफेयर की बात कहती है जिसे सुन बा परेशान हो जाती हैं.
मालती देवी करेगी डिंपी और टीटू की शादी की बात
ये सब सुन अनुपमा बा को शांत कराती है और पाखी को डांट लगाती है. लेकिन बदले में पाखी अनुपमा को उल्टा जवाब दे देती है जिसके बाद अनुज को गुस्सा आ जाएगा और वो भी पाखी पर चिल्ला देगा. इन सबके बीच मालती देवी अपनी नई चाल चलेगी और कहेगी कि बदनामी सहने से अच्छा है दोनों की शादी करवा दो. ये सुन बा और घबरा जाएगी. इसके बाद अनुपमा सबको अपने -अपने कमरे में जाने को कहेगी. इधर अनुपमा अनुज से कहेगी मुझे डिंपी पर भरोसा है अगर ऐसा कुछ होता तो वो मुझे बताती.
टीटू को वॉर्निंग देगा वनराज
इधर टीटू डिम्पी को शाह हाउस छोड़ने आएगा और दोनों जब बात कर रहे होगो तो वनराज उन्हें देख लेगा और डिम्पी को अंदर जाने को कहेगा. वो गुस्से में नजर आएगा और टीटू से कहेगा कि डिम्पी से दूर रहे. वरना अच्छा नहीं होगा. वनराज का ये रूप देख डिम्पी काफी डर जाएगी. लेकिन कव्या उसे समझाएगी और डिम्पी को अंदर जाने को कहेगी. लेकिन डिमपी वनराज से कहेगी कि उसने कुछ नहीं किया है. ये सुन वनराज कहेगा कि सिर्फ काम पर ध्यान दो और किसी पर नही.
यह भी पढ़ें: KBC 15: 1 करोड़ के प्रश्न का उत्तर देकर 12 साल के मयंक बने करोड़पति, जानिए क्या था सवाल?
Source: IOCL























