क्या 'अनुपमा' फेम पारस कलनावत करेंगे 'बिग बॉस 19' हाउस में एंट्री? एक्टर ने दिया ये मजेदार जवाब
Paras Kalnawat In Bigg Boss 19: पारस कलनावत ने हाल ही में बिग बॉस के सीजन 19 में अपनी एंट्री के अफवाहों को लेकर बात की. उनका जवाब चौंकाने वाला है.

Paras Kalnawat In Bigg Boss 19: जैसे-जैसे बिग बॉस 19 के नए सीजन का प्रीमियर पास आ रहा है, वैसे-वैसे इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर अफवाहें और गॉसिप्स भी काफी तेज हो गई है. आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी के शो में हिस्सा लेने की खबर आ ही जाती है. इसी बीच 'अनुपमा' के फेम स्टार पारस कलनावत का नाम भी जोरों से उठता हुआ नजर आ रहा है. इसी बात को लेकर अब एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है.
बिग बॉस में एंट्री को लेकर पारस ने किया रिएक्ट
हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पारस से बिग बॉस के सीजन 19 में एंट्री करने को लेकर पूछा गया. जिसके जवाब में एक्टर ने बताया, 'मैं कभी किसी चीज के लिए नहीं नहीं कहता. कौन जानता हैं कि शायद अगली बार मैं हां कर दूं.'
उन्होंने कहा कि शो के मेकर्स ने पहले भी उन्हें शो के लिए अप्रोच कर चुके हैं और तब उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया था, क्योंकि उनका मानना था कि वो उस समय शो के लिए रेडी नहीं थे. लेकिन जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब वो इसके लिए खुद को रेडी समझ रहे हैं.
'अनुपमा' शो से मिली गजब की पॉपुलैरिटी
पारस के प्रोफेशन वर्क की बात करें तो उन्हें सीरियल 'अनुपमा' से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उनके मासूमियत और स्क्रिन प्रेजेंस ने ऑडियन्स का दिल जीत लिया था. हालांकि शो से अचानक बाहर निकलने की खबर से उनके फैंस को काफी झटका लगा था वहीं रिएलिटी शो झलक दिखला जाट में बतौर कंटेस्टेंट्स के तौर में नजर आने पर सबको हैरान कर दिया.
पारस कलनावत इन दिनों टेलीविजन सीरियल 'परिणीति' में आदित्य कश्यप के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिलहाल पारस या बिग बॉस के मेकर्स से अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है, लेकिन अगर पारस बिग बॉस के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं तो इसी शो के साथ फैंस को उनके नेचुरल पर्सनैलिटी से मिलने का भी मौका मिलेगा. बिग बॉस के पिछले सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























